बच्ची से रेप के बाद भाग रहा था पड़ोसी, मुठभेड़ में लगी गोली; आरोपी गिरफ्तार

बाराबंकी में पुलिस ने एक 25 साल के युवक को नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली मारी। अभी आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। आइए जानें पूरा मामला-

barabanki

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Barabanki: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 25 साल के पड़ोसी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया। मामला थाना कोतवाली नगर क्षेत्र का है। पुलिस ने नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में गोली लगी है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में शनिवार को एक युवक ने अपने पड़ोस की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था, जिसे शनिवार रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
पुलिस ने पैर में मारी गोली
एएसपी ने बताया कि आरोपी कानपुर देहात जिले के मूल निवासी विजय उर्फ गोलू के खिलाफ दुष्कर्म और पॉक्सो अधिनियम समेत अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उसके कपड़ों की बरामदगी के लिए पुलिस देवा ओवर ब्रिज के नीचे, पुरानी शुगर मिल में ले गयी, इसी दौरान अभियुक्त ने झाड़ी में छिपाए गये तमंचे से पुलिस पर गोली चला दी।
आरोपी के पास से तमंचा-कारतूस बरामज
सिन्हा ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी गोलीबारी में अभियुक्त विजय उर्फ गोलू के बांये पैर में गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विजय उर्फ गोलू को उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया और उसके कब्जे से एक तमंचा एवं कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस द्वारा अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
(इनपुट- भाषा )
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited