2017 में थे विधायक, 2023 में बन गए छात्र! 51 साल के नेताजी जब पहुंचे परीक्षा केंद्र तो हैरान रह गए Students
राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल को 2017 के विधानसभा चुनावों में भाजपा से टिकट मिला था। तब उन्होंने बरेली के बिथरी चैनपुर सीट से जीत भी हासिल की थी। लेकिन पिछले चुनाव में बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया था। इस कारण वो इस बार विधायकी का चुनाव नहीं लड़ पाए थे।
बीजेपी के पूर्व विधायर राजेश मिश्रा दे रहे हैं 12वीं की परीक्षा (फोटो- फेसबुक)
यूपी (UP) के एक नेताजी 51 साल की उम्र में 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं। हाथ में एडमिट कार्ड लिए जब सेंटर पर पहुंचते तो वहां मौजूद छात्र भी हैरान हो जाते हैं। नेताजी का नाम राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल है, जो बरेली इलाके से 2017 में विधायक रह चुके हैं।
10वीं पास है राजेश
राजेश कुमार मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल 10वीं पास हैं। लगातार राजनीति में सक्रिय भी रहते हैं, इसी बीच उन्हें ख्याल आया कि क्यों ने आगे की पढ़ाई शुरू की जाए, जिसके बाद उन्होंने 12 वीं में एडमिशन लिया और परीक्षा की तैयारी करने लगे। पढ़ाई के लिए उन्होंने बकायदा अपने घर पर ट्यूशन भी लगवा रहा है। टीचर उन्हें रोज पढ़ाने आते हैं।
छात्र हैरान
पप्पू भरतौल बताते हैं कि उन्हें परीक्षा केंद्र पर देखकर छात्र हैरान रह जाते हैं। हालांकि उन्हें अच्छा भी लगाता है कि इस उम्र में भी आकर कोई व्यक्ति अगर पढ़ने की कोशिश करे तो पढ़ाई कर सकता है। राजेश कुमार मिश्रा कहते हैं-"परीक्षा के लिए आए छात्र पहले तो मुझे देखकर हैरान रह गए। लेकिन वे यह देखकर खुश हुए कि उनके क्षेत्र का एक राजनेता उनके साथ परीक्षा में शामिल हो रहा है।"
मंजिल है दूर
पप्पू भरतौल को पढ़ाई में इतना मन लग गया है कि वो इसे 12वीं के बाद भी जारी रखने की सोच रहे हैं। उनकी इच्छा है कि वो एक वकील बनें, जिसके लिए उन्हें कानून की पढ़ाई पढ़नी पड़ेगी। उन्होंने कहा-"एक विधायक के रूप में मैंने महसूस किया कि बड़ी संख्या में लोग, विशेष रूप से जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, उन्हें न्याय नहीं मिलता है क्योंकि वे एक अच्छे वकील का खर्च नहीं उठा सकते। मैं ऐसे लोगों की मदद करने के लिए कानून का अध्ययन करना चाहता हूं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited