New Year 2024: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए खास हैं लखनऊ की ये ऐतिहासिक जगहें, कम पैसे में मिलेगा फुल मजा

New Year 2024- अगर, आप नए साल के मौके पर दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो लखनऊ आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। तहजीब का शहर न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए बेहद शानदार है।

लखनऊ के बेस्ट प्लेस

Lucknow Best Picnic Spot: नए साल का आगमन होने वाला है। ज्यादातर लोग इस खास मौके पर घूमने फिरने का प्लान बना रहे होंगे। आप भी नए साल के मौके पर अपने दोस्तों, लवर्स और परिवार के साथ किसी अच्छी जगहों पर विजिट कर अपना दिन खास बनाना चाहते होंगे। तो अगर, आप लखनऊ के आसपास हैं तो नवाबों की नगरी में आपके लिए कई बेहतर ऑप्शन हैं। यह शहर अपनी तहजीब, ऐतिहासिक इमारतों के साथ अपने खानपान के लिए दुनियाभर में मशहूर है। तो चलिए न्‍यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए हम आपको बेस्‍ट जगह बताते हैं।

बड़ा इमामबाड़ा

नए साल में घूमने फिरने के लिए आपके लिए बड़ा इमामबाड़ा बेस्ट जगह है। इसका निर्माण नवाब आसफउद्दौला ने 1784 में करवाया था। इसमें एक भूलभुलैया है, जिसमें कई गलियां और रास्ते हैं। इसी वजह से यहां अक्‍सर लोग भटक जाते हैं। इसके अलावा बड़ा इमामबाड़ा से शहर का शानदार नजारा देखा जा सकता है।

रूमी दरवाजा

अगर, आपको रोमांच पसंद है तो 60 फीट ऊंचा लखनऊ का रूमी दरवाजा आपके घूमने के लिए बेस्ट जगह है। इसका निर्माण नवाब आसफउद्दौला ने 1784 में कराया था। इसकी संरचना तुर्की शैली में की गई है। रात में रूमी दरवाजे की रोशनी देखना एक खास अनुभव होता है।
End Of Feed