Best Samosa in Lucknow: लखनऊ में यहां मिलते हैं सबसे स्वादिष्ट समोसे, यहां दुकान खुलते ही लग जाती है लाइन

Best Samosa in Lucknow: राजधानी लखनऊ में खाने के लिए एक से एक बढ़कर आइटम हैं। आज आपको लखनऊ की बेस्ट समोसे की दुकानों के बारे में जानकारी देंगे। यहां के समोसा खाने के बाद बार-बार आपको समोसे खाने का मन करेगा।

लखनऊ के सबसे स्वादिष्ट समोसे की दुकानें (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • लखनऊ की इन जगहों पर मिलते हैं स्वादिष्ट समोसे
  • यहां समोसे का आकार बाकी जगहों से होता है अलग
  • इस दुकान पर थोक के भाव में बिकते हैं समोसे

Best Samosa in Lucknow: नवाबों का शहर खाने के मामले में काफी मशहूर है। यह रहन-सहन और खान-पीन की वजह से काफी मशहूर है। खाने के शौकीनों के लिए तो लखनऊ किसी जन्नत से कम नहीं है। लखनऊ में चाहे जितने भी फास्ट फूड, चाइनीज फूड, इटालियन फूड आ जाए, लेकिन आलू टिक्की और आलू के समोसे की जगह कोई नहीं ले सकता है। चटपटे आलू के गरमा-गरम समोसे और अदरक वाली चाय का एकदम अलग ही स्वाद होता है। आइए आपको आज राजधानी लखनऊ के मशहूर समोसे की दुकानों के बारे में बताने जा रहे हैं।
संबंधित खबरें
लालबाग में त्रिलोक नाथ रोड पर नोवेल्टी सिनेमा के पास लखनऊ की सबसे लोकप्रिय दुकान है। इस दुकान पर 62 से ज्यादा वर्षों से समोसा बनाए जा रहे हैं। इस दुकान पर एक दिन में औसतन 800 समोसे बिकते हैं। यहां बनने वाले समोसे का आकार बाकी जगहों से काफी अलग रहता है। यहां गोल आकार के समोसे में चटपटे आलू भरे जाते हैं। इसके अलावा इस दुकान के बटर लगे बन्स और चाय भी बहुत मशहूर है। सुबह 6 बजे से शाम 6:30 बजे तक आपको समोसे मिल जाएंगे।
संबंधित खबरें

यहां थोक के भाव में बिकते हैं समोसे

लालबाग के कॉपर रोड पर केवल की यह दुकान सुबह 6 बजे खुलती है। दुकान खुलते ही समोसे के लिए लोगों की लाइन लगनी शुरू हो जाती है। इस दुकान के समोसे में मैदा की पतली परत और चटपटे आलू होते हैं। इसके लोग दीवाने हैं। लखनऊ में हजरतगंज पार्किंग के पीछे नवल किशोर रोड पर लीला सिनेमा के पास समोसे वाले की दुकान है। हजरतगंज से दूर एक व्यस्त और भीड़-भाड़ वाली सड़क पर एक पेड़ के नीचे इस दुकान का समोसा बहुत ही प्रसिद्ध है। इस दुकान के समोसे थोक के भाव बिकते हैं। इस दुकान पर चटनी के साथ परोसा जाने वाला समोसा लखनऊ के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है।
संबंधित खबरें
End Of Feed