Best Samosa in Lucknow: लखनऊ में यहां मिलते हैं सबसे स्वादिष्ट समोसे, यहां दुकान खुलते ही लग जाती है लाइन
Best Samosa in Lucknow: राजधानी लखनऊ में खाने के लिए एक से एक बढ़कर आइटम हैं। आज आपको लखनऊ की बेस्ट समोसे की दुकानों के बारे में जानकारी देंगे। यहां के समोसा खाने के बाद बार-बार आपको समोसे खाने का मन करेगा।
लखनऊ के सबसे स्वादिष्ट समोसे की दुकानें (फाइल फोटो)
- लखनऊ की इन जगहों पर मिलते हैं स्वादिष्ट समोसे
- यहां समोसे का आकार बाकी जगहों से होता है अलग
- इस दुकान पर थोक के भाव में बिकते हैं समोसे
लालबाग में त्रिलोक नाथ रोड पर नोवेल्टी सिनेमा के पास लखनऊ की सबसे लोकप्रिय दुकान है। इस दुकान पर 62 से ज्यादा वर्षों से समोसा बनाए जा रहे हैं। इस दुकान पर एक दिन में औसतन 800 समोसे बिकते हैं। यहां बनने वाले समोसे का आकार बाकी जगहों से काफी अलग रहता है। यहां गोल आकार के समोसे में चटपटे आलू भरे जाते हैं। इसके अलावा इस दुकान के बटर लगे बन्स और चाय भी बहुत मशहूर है। सुबह 6 बजे से शाम 6:30 बजे तक आपको समोसे मिल जाएंगे।
यहां थोक के भाव में बिकते हैं समोसेलालबाग के कॉपर रोड पर केवल की यह दुकान सुबह 6 बजे खुलती है। दुकान खुलते ही समोसे के लिए लोगों की लाइन लगनी शुरू हो जाती है। इस दुकान के समोसे में मैदा की पतली परत और चटपटे आलू होते हैं। इसके लोग दीवाने हैं। लखनऊ में हजरतगंज पार्किंग के पीछे नवल किशोर रोड पर लीला सिनेमा के पास समोसे वाले की दुकान है। हजरतगंज से दूर एक व्यस्त और भीड़-भाड़ वाली सड़क पर एक पेड़ के नीचे इस दुकान का समोसा बहुत ही प्रसिद्ध है। इस दुकान के समोसे थोक के भाव बिकते हैं। इस दुकान पर चटनी के साथ परोसा जाने वाला समोसा लखनऊ के लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है।
लखनऊ में यहां है समोसा जंक्शन की प्रसिद्ध दुकानगोमती नगर में बटलर पैलेस कॉलोनी के जोप्लिंग रोड पर एक दुकान है। दुकान में कदम रखते ही आपको देसी मसालों की खुशबू आनी शुरू हो जाएगी। इस दुकान की सबसे लोकप्रिय और तेजी से बिकने वाली चीज ही समोसा है। इस दुकान पर दोपहर 12:30 से शाम 4:30 बजे तक समोसे मिलते हैं। लखनऊ के लाटूचे रोड पर बुद्ध मंदिर के पास समोसे की प्रसिद्ध दुकान है। चटपटे समोसे से लेकर समोसा चाट, समोसा विद पनीर फिलिंग से लेकर पारंपरिक समोसा आपको यहां मिलेगा। बहुत व्यस्त और भीड़-भाड़ वाली सड़क पर यह संयुक्त समोसा कॉम्बो भी परोसा जाता है। सुबह 10 बजे से रात 9:30 बजे तक यहां समोसे मिलते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Professionals & enthusiasts who write about politics to science, from economy to education, from loc...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited