यूपी निकाय चुनाव को लेकर बड़ा फैसला, योगी सरकार ने किया पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन, मिलेगा OBC आरक्षण!

स्थानीय निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के आरक्षण को लेकर छिड़ी बहस के बीच योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में ओबीसी आयोग का गठन कर दिया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने OBC आरक्षण लागू किये बिना ही यूपी में चुनाव कराने के निर्देश सरकार को दिये थे, वहीं सरकार की ओर से स्पष्ट कहा गया था कि बिना पिछड़ा वर्ग आरक्षण के उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव संपन्न नहीं कराए जाएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया

मुख्य बातें
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार यूपी में किया गया अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन
  • रिटायर्ड जज राम अवतार सिंह की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय ओबीसी आयोग गठित
  • आयोग की रिपोर्ट के आधार पर ही यूपी के निकाय चुनाव में निर्धारित होगा पिछड़ा वर्ग आरक्षण
लखनऊ: स्थानीय निकाय चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के आरक्षण को लेकर छिड़ी बहस के बीच बुधवार को योगी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश में ओबीसी आयोग का गठन कर दिया है। रिटायर्ड जज राम अवतार सिंह की अध्यक्षता में गठित आयोग में कुल पांच सदस्य होंगे। सरकार की ओर से इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी है। आयोग की रिपोर्ट के आधार पर ही यूपी के निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग आरक्षण का निर्धारण होगा।
संबंधित खबरें
बता दें कि मंगलवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने OBC आरक्षण लागू किये बिना ही यूपी में चुनाव कराने के निर्देश सरकार को दिये थे, वहीं सरकार की ओर से स्पष्ट कहा गया था कि बिना पिछड़ा वर्ग आरक्षण के उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव संपन्न नहीं कराए जाएंगे। सरकार की ओर से इसे लेकर उच्चतम न्यायालय जाने की बात भी कही गयी थी। वहीं अब प्रदेश सरकार ने निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के मद्देनजर पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन कर दिया गया है।
संबंधित खबरें
आयोग में इन्हें किया गया शामिल
संबंधित खबरें
End Of Feed