Holi Special Train: रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत, लखनऊ से होकर चलेगी एक और होली स्पेशल, चार ट्रेनें रद्द

Holi Special Train: होली का पर्व मनाने के लिए बिहार जाने वाले रेल यात्रियों के लिए गुड न्यूज है। रेलवे ने दिल्ली से बिहार के लिए एक और होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन यूपी के कई स्टेशनों पर रूककर चलेगी। लखनऊ में भी इस ट्रेन का ठहराव होगा। ऐसे में दिल्ली से लखनऊ जाने वाले यात्रियों को भी इस ट्रेन के चलने से राहत मिलेगी।

एक और होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला

मुख्य बातें
  • रेलवे का एक और होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला
  • यूपी के कई स्टेशनों पर रूककर चलेगी यह ट्रेन
  • लखनऊ में भी होगा इस ट्रेन का ठहराव


Holi Special Train: रंगों के त्योहार होली के अब कुछ दिन बाकी रह गए हैं, लेकिन अपने घर जाने वाले लोगों को ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। कई ट्रेनें रद्द रहने से मुश्किल अधिक बढ़ गई है। हालांकि यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी बीच रेलवे ने होली पर यात्रियों की सुविधा के लिए और स्पेशन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से बिहार के सहरसा के बीच चलेगी। यानि बिहार जाने वाले यात्रियों को इस ट्रेन के चलने से काफी राहत मिल सकती है।

रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 04006 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल रेलगाड़ी पांच मार्च को दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से पूर्वाह्न 11:10 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन पूर्वाह्न 11.20 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या 04005 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल छह मार्च को सहरसा से दोपहर 2:30 बजे चेगी।

यूपी और बिहार के इन स्टेशनों पर होगा ठहरावइसके बाद यह ट्रेन अगले दिन दोपहर 01.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंच जाएगी। वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच वाली यह ट्रेन रास्ते में यूपी के हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, आलमनगर, राजधानी लखनऊ, गोरखपुर जंक्शन, देवरिया सदर, बिहार के सीवान जंक्शन, छपरा, हाजीपुर जंक्शन, मुजफ्फरपुर जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन, दलसिंह सराय, बेगू सराय, बरौनी जंक्शन, खगड़िया जंक्शन और सिमरी बख्तियारपुर के स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुककर चलेगी। इस बीच उत्तर रेलवे ने दिल्ली डिवीजन के दिल्ली-शाहदरा-शामली सेक्शन पर कुछ गाड़ियों को रद्द भी कर दिया है। यहां टपरी-मन्नाई स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते पावर और ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है।

End Of Feed