UP Electricity: यूपी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर, मिलेगी सस्ती बिजली!, जानिए कैसे

UP Electricity: उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश में बिजली सस्ती हो सकती है। एनसीएल से पारीछा उत्पादन गृह को कोयला मिलने की मंजूरी भी मिल गई है। ऐसे में लागत में भी कमी आएगी। अब पारीछा उत्पादन गृह से विद्युत उत्पादन की लागत में सीधे 400 करोड़ सालाना में कमी दर्ज होगी।

यूपी के लोगों को मिल सकती है सस्ती बिजली (प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • उत्तर प्रदेश को मिल सकती है सस्ती बिजली
  • एनसीएल द्वारा पारीछा उत्पादन गृह को कोयला मिलने की हरी झंडी
  • ग्राहकों को सस्ती बिजली मिलने की राह होगी आसान

UP Electricity: उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत वाली खबर है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार को निर्बाध और सस्ती बिजली देने की कोशिशों को बड़ी कामयाबी मिली है। नार्दन कोल फील्ड लिमिटेड (एनसीएल) से उत्पादन निगम के पारीछा उत्पादन गृह को कोयला मिलने की मंजूरी मिल गई है। अब पारी उत्पादन गृह से बिजली उत्पादन की लागत में सीधे 400 करोड़ सालाना की कमी आएगी। इससे प्रदेश को 900 मेगावाट सस्ती बिजली उपलब्ध होगी। ऐसे में लोगों को सस्ती बिजली मिलने की राह भी आसान हो जाएगी।

संबंधित खबरें

यूपी पावर कारपोरेशन और उत्पादन निगम के चेयरमैन एम. देवराज ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि निगम की तरफ से लंबे समय से प्रदेश की बिजली उत्पादन इकाइयों को सस्ता कोयला दिलाने के लिए केंद्र सरकार के कोयला और ऊर्जा मंत्रालय से कॉटेक्ट किया जा रहा था।

संबंधित खबरें

एनसीएल से मिलेगा अब कोयलासीएम योगी आदित्यनाथ और ऊर्जा मंत्री एके शर्मा की कोशिशों से एनसीएल से कोयला पाने में कामयाबी मिली है। उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड में स्थित पारीछा तापीय परियोजना के कोयले का ज्यादातर लिंकेज भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) से ही है। बीसीसीएल का कोयला अन्य कोल कंपनियों के मुकाबले महंगा मिल रहा था, जिससे पारीछा परियोजना से उत्पादन होने वाली बिजली भी महंगी पड़ रही थी। लेकिन अब यह कोयला नार्दल कोल फील्ड लिमिटेड (एनसीएल) से मिलेगा। पारीछा को तकरीबन 23.31 लाख टन कोयला अब तक भारत कोकिंग कोल लिमिटेड से मिलता रहा है। अब एनसीएल देगा यह कोयला।

संबंधित खबरें
End Of Feed