UP Road Accident : शाहजहांपुर में दो कारों के बीच हुई जोरदार टक्‍कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

UP Road Accident : पलिया के मोहल्ला बाजार द्वितीय निवासी भगवान दास गुप्ता रविवार को अपने रिश्‍तेदारों के साथ पीलीभीत के गोमती उद्गम स्थल और माधौटांडा गए हुए थे। खुटार-पूरनपुर मार्ग पर लौहंगपुर जंगल के पास हादसा हो गया।

शाहजहांपुर में दर्दनाक हादासा हो गया। (सांकेतिक फोटो)

UP Road Accident : शाहजहांपुर से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां पर दो कारों की जोरदार टक्कर में एक ही परिवार के तीन सदस्‍यों की मौत हो गई, इस हादसे में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया है क‍ि पीलीभीत से अपने घर लौट रही एक कार में परिवार के 10 सदस्‍य सवार थे। वहीं, दूसरी कार में पीलीभीत निवासी ही दंपती जो घर जा रहे थे। एक युवती की हालत गंभीर होने पर उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जैसे ही दोनों कार खुटार-पूरनपुर मार्ग पर लौहंगपुर जंगल के पास पहुंचीं वैसे ही दोनों में जबरदस्‍त टक्‍कर हो गई और इसी दौरान सभी सीटों के नीचे बुरी तरह से दब गए।

संबंधित खबरें

गोमती उद्गम से लौट रहा था परिवार

संबंधित खबरें

बताया गया है क‍ि पलिया के मोहल्ला बाजार द्वितीय निवासी भगवान दास गुप्ता रविवार को अपने रिश्‍तेदारों के साथ पीलीभीत के गोमती उद्गम स्थल और माधौटांडा गए हुए थे। परिवार के सभी लोग पलिया से माधौटांडा में उद्गम स्थल पहुंचे। जहां पर सभी ने पूजन किया और फिर उसके बाद सभी लोग रिश्‍तेदारों के घर चले गए।

संबंधित खबरें
End Of Feed