UP Road Accident : शाहजहांपुर में दो कारों के बीच हुई जोरदार टक्कर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
UP Road Accident : पलिया के मोहल्ला बाजार द्वितीय निवासी भगवान दास गुप्ता रविवार को अपने रिश्तेदारों के साथ पीलीभीत के गोमती उद्गम स्थल और माधौटांडा गए हुए थे। खुटार-पूरनपुर मार्ग पर लौहंगपुर जंगल के पास हादसा हो गया।
शाहजहांपुर में दर्दनाक हादासा हो गया। (सांकेतिक फोटो)
गोमती उद्गम से लौट रहा था परिवार
बताया गया है कि पलिया के मोहल्ला बाजार द्वितीय निवासी भगवान दास गुप्ता रविवार को अपने रिश्तेदारों के साथ पीलीभीत के गोमती उद्गम स्थल और माधौटांडा गए हुए थे। परिवार के सभी लोग पलिया से माधौटांडा में उद्गम स्थल पहुंचे। जहां पर सभी ने पूजन किया और फिर उसके बाद सभी लोग रिश्तेदारों के घर चले गए।
हादसे के बाद कार के उड़े परखच्चे
भगवान दास गुप्ता जिस समय कार से खुटार-पूरनपुर मार्ग पर लौहंगपुर जंगल के पास पहुंचे उसी समय सामने से दूसरी गाड़ी आ गई। तभी जोरदार टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। राहगीरों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को सीएचसी भेजा।
एक को किया गया रेफर
पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद सीएचसी में कार चालक 45 वर्षीय धर्मेंद्र और 65 वर्षीय भगवान दास, विकास गुप्ता के बेटे लक्ष्य को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना में जख्मी हुए भगवान के बेटे नितिन, बहू सोनी, पौत्र कुंज, अनुज, सीमा, उर्वशी, आरती और चार वर्षीय अन्नू, नीलू, दिव्यांशी, श्यामसती, का सीएचसी में उपचार जारी है। बताया गया है कि गाड़ी के डैशबोर्ड और सीट के नीचे बुरी तरह से दबने के कारण अन्नू की हालत गंभीर हो गई थी जिसे देख उसे बरेली रेफर किया गया है।
हादसे में कुल 9 लोग घायल
सीओ पंकज पंत बताते हैं कि 10 लोगों में तीन की मौत हुई है और दूसरी कार में बैठे हुए पति-पत्नी घायल हो गए। एक युवती को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है और बाकी सभी का इलाज जारी है। शवों को टीम ने पोस्टमार्टम के लिए दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited