Ghazipur Encounter: पुलिस एनकाउंटर में शराब तस्कर की मौत, आरोपी पर दो RPF जवानों की हत्या का आरोप

Ghazipur Encounter: पिछले महीने दो RPF जवानों की हत्या का मामले पर यूपी पुलिस मामले पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इस दौरान यूपी STF टीम के साथ हुई मुठभेड़ में शराब तस्कर जाहिद की मौत हो गई। पुलिस ने बताया आरोपी पर 1 लाख रुपये का इनाम भी था।

Ghazipur News

पुलिस एनकाउंटर में शराब तस्कर की मौत

मुख्य बातें
  • एनकाउंटर में 1 लाख का इनामी आरोपी ढेर
  • बिहार के शराब तस्कर की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत
  • आरपीएफ जवानों की हत्या मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार

Ghazipur Encounter: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में यूपी विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के एनकाउंटर में बिहार के शराब तस्कर मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू की मौत हो गई। बता दें कि आरोपी पर आरपीएफ के दो जवानों की हत्या का आरोप था। शराब तस्कर जाहिद उर्फ सोनू के साथ हुई मुठभेड़ में दो पुलिस जवान भी घायल हुए , जिनका इलाज अस्पताल में जारी है। बता दें कि आरोपी पर 1 लाख रुपये इनाम भी था। एटीएस के साथ मुठभेड़ में आरोपी बुरी तरह से घायल हो गया था, जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

आरपीएफ के दो जवानों की हत्या का आरोप

19/20 अगस्त की रात दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन से रवाना होकर पटना की ओर जाने वाली बाड़मेर एक्सप्रेस से आरपीएफ के दो जवान पटना ट्रेनिंग के लिए जा रहे थे। उस दौरान कुचामन रेलवे स्टेशन के आसपास शराब तस्करों ने ट्रेन की चेन खींची और शराब की तस्करी करने का प्रयास किया। आरपीएफ जवान जावेद और प्रमोद ने विरोध पर तस्करों ने दोनों जवानों को ट्रेन से बाहर फेंक दिया और उनकी मौत हो गई। दोनों का शव मिलने पर गहमर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया। RPF जवानों की मौत के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। उसके बाद पुलिस ने 50,000 के दो इनामी बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया।

गुप्त सूचना पर एटीएस ने लिया एक्शन

मिली जानकारी के अनुसार, एटीएस की टीम को एक सूचना मिली थी। जिसके अनुसार, शराब तस्करी कांड का मुख्य आरोपी जाहिद दिलदारनगर गहमर रेल लाइन के किनारे शराब तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। पुलिस अधीक्षक (Superintendent of Police) ईरज राजा ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए घेराबंदी की। खुद को चारो तरफ से घिरता हुआ देख आरोपी ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान दो कांस्टेबल घायल हो गए। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जाहिद भी घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली और तुरंत उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौर ले जाया गया है। डॉक्टर ने जाहिद की स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर किया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने आरोपी को मृत घोषित किया। पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने बताया कि मुठभेड़ में घायल हुए दोनों कांस्टेबल का इलाज जारी है। इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और सातवें व्यक्ति यानी जाहिद की मौत हो गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited