राम मंदिर के उद्घाटन पर छिड़ा सियासी संग्राम, मोहसिन रजा ने एसटी हसन के आरोपों पर किया पलटवार
Uttar Pradesh Politics: राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर सियासत में उबाल आ गया है। सपा सांसद एसटी हसन ने पीएम मोदी पर राम मंदिर का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया तो भाजपा के मोहसिन रजा ने उन्हें करारा जवाब दिया है। राम मंदिर पर छिड़े नए सियासी संग्राम को आपको समझना चाहिए।
सपा सांसद ने राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर क्या कहा, जो शुरू हुई सियासत।
Ram Mandir Politics: राम मंदिर पर राजनीति न हो ऐसा लगभग असंभव है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक बार फिर मंदिर पर सियासत गरमा गई है। इस बार सियासत का मुख्य मुद्दा उद्घाटन है। समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. एसटी हसन (ST Hasan) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम मोदी के द्वारा राम मंदिर के उद्घाटन पर ऐतराज जताया है। जिसके बाद भाजपा ने उन पर पलटवार किया है।संबंधित खबरें
राम के नाम हुआ सियासी 'झाम', भाजपा का पलटवार
एसटी हसन ने पीएम मोदी पर राम के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाया, जिसके जवाब में भाजपा के मोहसिन रजा मैदान में उतर आए हैं। भाजपा नेता मोहसिन रजा ने सपा सांसद को लपेटे में लेते हुए कहा कि 'हम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के अनुयाई हैं, उन्हीं के बताए रास्तों पर चलते हैं। हमारी और करोड़ों भारतीयों की आस्था आस्था प्रभु श्रीराम में है। आप (सपा) राम विरोधियों के साथ जाते हैं।'संबंधित खबरें
सपा पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता मोहसिन रजा ने बोला कि श्रीराम के नाम पर सपा ने राजनीति की परिकाष्ठा कर दी है। रामभक्तों पर गोलियां चलवाई और उस वक्त भी सियासी लाभ उठाया था। संबंधित खबरें
सपा सांसद ने राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर क्या कहा?
समाजवादी पार्टी से सांसद एसटी हसन ने इससे पहले कहा था कि पीएम मोदी की जगह राम मंदिर का उद्घाटन महंतों और साधु-संतों से कराया जाना चाहिए। सांसद ने ये सवाल उठाया था कि 'देश के संवैधानिक पद पर बैठा व्यक्ति कैसे राम मंदिर का उद्घाटन करेगा। मंदिर का उद्घाटन साधु संत करेंगे या संवैधानिक पद पर बैठा हुआ व्यक्ति?' उन्होंने ये भी दावा किया कि 'राम मंदिर का उद्घाटन करके भाजपा के लोग इसका राजनीतिकरण करेंगे।' सपा सांसद के इसी बयान के बाद बखेड़ा शुरू हो गया है। सियासत गरमा गई है और वार-पलटवार का सिलसिला तेज हो गया है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited