Milkipur Bypoll: मिल्कीपुर सीट पर भाजपा ने खोले पत्ते, चंद्रभान पासवान को बनाया उम्मीदवार
मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी। भाजपा ने मिल्कीपुर से चंद्रभान पासवान को उम्मीदवार बनाया है।
फाइल फोटो।
Milkipur Bypoll: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया। भाजपा ने यहां से चंद्रभान पासवान को अपना उम्मीदवार बनाया है। इस संबंध में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की तरफ से प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई। इसमें बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव हेतु चंद्रभान पासवान के नाम पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।
अजीत प्रसाद से होगा मुकाबला
चंद्रभान पासवान का मुकाबला समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी अजीत प्रसाद से होगा। अजीत प्रसाद समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र हैं। बता दें कि मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, जबकि परिणाम 8 फरवरी को घोषित होगा।
17 जनवरी तक नामांकन प्रक्रिया
इससे पहले मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने बताया था कि उपचुनाव की निर्वाचन की अधिसूचना 10 जनवरी को जारी होगी, जिसके बाद नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी को होगी। वहीं, नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 जनवरी तय की गई है। इसके बाद 5 फरवरी को मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी। मतगणना 8 फरवरी को होगी। निर्वाचन प्रक्रिया 10 फरवरी तक पूरी कर ली जाएगी। आयोग के निर्देश के मुताबिक चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है।
लोकसभा चुनाव में सीट हुई थी खाली
2022 में हुए विधानसभा चुनाव में मिल्कीपुर सीट से सपा के अवधेश प्रसाद ने जीत दर्ज की थी। 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा ने उन्हें अयोध्या संसदीय सीट से उम्मीदवार बनाया था। इसमें भी अवधेश प्रसाद ने जीत हासिल की। इसके बाद मिल्कीपुर सीट से उन्होंने त्यागपत्र दे दिया। इससे यह सीट खाली हो गई थी। भारतीय जनता पार्टी मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में जीत के जरिए लोकसभा चुनाव में मिली हार की भरपाई करने की कोशिश करेगी।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited