असद और गुलाम का शव लेने नहीं पहुंचा कोई रिश्तेदार, झांसी मेडिकल कॉलेज में है बॉडी
बताया जा रहा है कि आज देर शाम तक अतीक के बेटे का शव प्रयागराज पहुंचेगा। प्रयागराज पहुंचते ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
असद का कोई रिश्तेदार झांसी नही पहुंचा
Asad Ahmed Encounter: पुलिस मुठभेड़ में मारे गए असद अहमद और गुलाम के शव को लेने अभी तक कोई रिश्तेदार नहीं पहुंचा है। पोस्टमार्टम होने के बाद असद और गुलाम का शव अभी झांसी मेडिकल कॉलेज में ही रखी गई है। असद के नाना और मौसा को झांसी आना था, लेकिन अभी असद का कोई रिश्तेदार झांसी नही पहुंचा है। झांसी पुलिस का कहना है कि परिवार के लोगों का इंतजार किया जा रहा है, अगर 9 बजे तक परिवार नहीं आता तो प्रयागराज पुलिस को शव हैंडओवर कर दिया जाएगा।
कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफन होगा असद
वहीं प्रयागराज में धूमनगंज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में माफिया अतीक के बेटा असद को दफन किया जाएगा। अतीक के पिता स्व. हाजी फिरोज के बगल में असद को दफन किया जाएगा। कसारी मसारी कब्रिस्तान में असद के दफन को लेकर तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि आज देर शाम तक अतीक के बेटे का शव प्रयागराज पहुंचेगा। प्रयागराज पहुंचते ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
यूपी एसटीएफ ने किया एनकाउंटर
बता दें कि 13 अप्रैल को उमेश पाल हत्याकांड में वांछित माफिया से नेता बने अतीक अहमद के बेटे असद को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। इसके अलावा गुलाम भी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में फरार थे और इन पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। यूपी एसटीएफ ने कहा कि झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपीएसटीएफ की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। दोनों के पास अत्याधुनिक विदेशी हथियार बरामद हुए हैं।
(Manish Yadav Input)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited