असद और गुलाम का शव लेने नहीं पहुंचा कोई रिश्तेदार, झांसी मेडिकल कॉलेज में है बॉडी

बताया जा रहा है कि आज देर शाम तक अतीक के बेटे का शव प्रयागराज पहुंचेगा। प्रयागराज पहुंचते ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

असद का कोई रिश्तेदार झांसी नही पहुंचा

Asad Ahmed Encounter: पुलिस मुठभेड़ में मारे गए असद अहमद और गुलाम के शव को लेने अभी तक कोई रिश्तेदार नहीं पहुंचा है। पोस्टमार्टम होने के बाद असद और गुलाम का शव अभी झांसी मेडिकल कॉलेज में ही रखी गई है। असद के नाना और मौसा को झांसी आना था, लेकिन अभी असद का कोई रिश्तेदार झांसी नही पहुंचा है। झांसी पुलिस का कहना है कि परिवार के लोगों का इंतजार किया जा रहा है, अगर 9 बजे तक परिवार नहीं आता तो प्रयागराज पुलिस को शव हैंडओवर कर दिया जाएगा।

कसारी मसारी कब्रिस्तान में दफन होगा असद

वहीं प्रयागराज में धूमनगंज के कसारी मसारी कब्रिस्तान में माफिया अतीक के बेटा असद को दफन किया जाएगा। अतीक के पिता स्व. हाजी फिरोज के बगल में असद को दफन किया जाएगा। कसारी मसारी कब्रिस्तान में असद के दफन को लेकर तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि आज देर शाम तक अतीक के बेटे का शव प्रयागराज पहुंचेगा। प्रयागराज पहुंचते ही शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

End Of Feed