महराजगंज में बोलेरो पलटने से दर्दनाक हादसा, परीक्षा देने जा रहीं 3 छात्राओं की मौत और 11 घायल

महराजगंज में बोलेरो से 14 छात्राएं बोर्ड परीक्षा देने जा रही थी। रास्ते में टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे 3 छात्राओं की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गई। घायलों में से 6 की हालत गंभीर है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे पर सीएम योगी ने संज्ञा लिया है और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं।

Accident (1)

फाइल फोटो

Maharajganj Accident: महराजगंज में मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। जहां बोलेरो का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बोर्ड परीक्षा देने जा रही 3 छात्रों की मौत हो गई और चालक समेत 11 की अन्य घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना की व्यक्त है। उन्होंने इस घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए है।

बोलेरो में सवार थी 14 छात्राएं

यह भीषण हादसा मंगलवार सुबह बृजमनगंज थाना क्षेत्र में सिकंदराजीतपुर में धानी-फरेंदा मार्ग पर हुआ। पुलिस ने बताया कि बोलेरों में 14 छात्राएं सवार होकर बोर्ड परीक्षा देने जा रही थी। ये सभी छात्राएं अलग-अलग विद्यालयों की थी। बोलेरो के धानी-फरेंदा मार्ग के पास पहुंचने पर अचानक टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार चांदनी पटेल (15), गायत्री गौड़ (17) और प्रीति (16) की मौत हो गयी। सभी घायलों को धानी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जिनमें से छह गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं मृतकों के शव भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

सीएम ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने महराजगंज में हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited