Bomb Threat: लखनऊ में 3 जगहों पर बम की धमकी से मचा हड़कंप, डायल 112 पर कॉलर ने कहा..

लखनऊ में शनिवार देर रात हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन, चारबाग स्टेशन और आलमबाग में बम रखे होने की सूचना मिली। जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जांच एजेंसियों को सूचना दी और बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वायड के साथ जांच शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान इस जानकारी को झूठा पाया गया।

Bomb Threat

लखनऊ में बम की धमकी

Bomb Threat in Lucknow: लखनऊ में शनिवार देर रात 3 स्थानों पर बम की धमकी से हड़कंप मच गया। पुलिस को कॉल पर हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन, चारबाग स्टेशन और आलमबाग में बम की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस तुरंत एक्शन मोड पर आई और बम निरोधक दस्ते व डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। पुलिस ने तीनों जगहों पर चेकिंग शुरू की। लेकिन जांच के दौरान कुछ भी संवेदनशील सामान नहीं मिला और यह सूचना झूठी पाई गई।

सभी जगहों पर जांच पूरी

एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह ने कहा, "एक कॉलर ने 112 नंबर पर सूचना दी कि हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन, चारबाग स्टेशन और आलमबाग में बम रखे हैं। इस सूचना पर डॉग स्क्वायड और बीडीडीएस (बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वाड) ने चेकिंग की तो सूचना झूठी निकली। सभी जगहों पर जांच पूरी हो चुकी है। लेकिन मौके पर कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।"

कॉलर का पता लगा रही पुलिस

एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम पर शनिवार को करीब 11 बजे रात में फोन आया। बम की सूचना मिलते ही हुसैनगंज पुलिस, एसीपी हजरतगंज, एडीसीपी मध्य मनीषा सिहं, बम स्क्वायड और फायर ब्रिेगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। इस दौरान मेट्रो स्टेशन पर ट्रेनों का संचाल नहीं हो रहा था। पुलिस ने बम निरधक दस्ते के साथ मिलकर करीब एक घंटे तक सघन जांच की। साथ ही चारबाग रेलवे स्टेशन और आलमबाग इलाके में भी जांच की गई। जिसमें पता चला की यह खबर फर्जी थी। पुलिस ने बताया कि कॉल करने वाले का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस सर्विलांस की मदद से कॉलर का पता लगा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited