UP MLC By Election: फिर से योगी के सामने विरोधी हुए पस्त, BJP ने विधान परिषद की दोनों सीटों पर जमाया कब्जा

UP MLC By Election: निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद मुशहिद ने पीटीआई-भाषा को बताया कि भाजपा के मानवेंद्र सिंह को 280 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी (सपा) के राम जतन राजभर को 115 मत मिले। मुशहिद ने कहा कि उपचुनाव में भाजपा के अन्य उम्मीदवार पद्मसेन चौधरी को 279 मत मिले।

यूपी विधान परिषद उपचुनाव में बीजेपी की जीत

UP MLC By Election: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को विधान परिषद की दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव में जीत हासिल की। भाजपा के दोनों उम्मीदवारों ने प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशियों को हरा दिया। लक्ष्मण आचार्य के इस्तीफे और बनवारी लाल दोहरे के निधन के बाद इन दोनों सीटों पर उपचुनाव करना जरूरी हो गया था। सिक्किम के राज्यपाल बनाए गए आचार्य का कार्यकाल जनवरी 2027 तक था जबकि दोहरे का कार्यकाल जुलाई 2028 में समाप्त होना था।

निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद मुशहिद ने पीटीआई-भाषा को बताया कि भाजपा के मानवेंद्र सिंह को 280 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी (सपा) के राम जतन राजभर को 115 मत मिले। मुशहिद ने कहा कि उपचुनाव में भाजपा के अन्य उम्मीदवार पद्मसेन चौधरी को 279 मत मिले, जबकि समाजवादी पार्टी के रामकरण को 116 मत मिले। उन्होंने बताया कि दोनों पार्टियों के एक-एक वोट अमान्य करार दिए गए।

यह पूछे जाने पर कि सपा उम्मीदवारों के बीच एक वोट का अंतर क्यों है, पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने पीटीआई-भाषा से कहा कि हम इस मामले को देखेंगे। ये उपचुनाव के परिणाम राज्य में हुए शहरी स्थानीय निकायों के चुनावों में सभी महापौर सीटों पर भाजपा की जीत के बाद आए हैं, जबकि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता को एक और झटका लगा जब कांग्रेस विधायकों ने वोट नहीं डाला, जबकि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एकमात्र विधायक ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए लखनऊ नहीं आ सके।

End Of Feed