Breaking News: UP Police और PAC भर्ती में Ex अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण, CM योगी ने की घोषणा

यूपी के मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि अब पूर्व अग्निवीरों को यूपी पुलिस और पीएसी में आरक्षण मिलेगा। इसके लिए व्यवस्था बनाई जाएगी।

फाइल फोटो।

Breaking News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पूर्व अग्निवीरों को लेकर बड़ी घोषणा की है। सीएम योगी ने कहा कि अग्निवीर जब अपनी सेवा के बाद वापस आएंगे तब उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार पुलिस सेवा में और पीएसी में इन नौजवानों को प्राथमिकता के आधार पर समायोजन की सुविधा दी जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि उनके लिए एक निश्चित आरक्षण की सुविधा उत्तर प्रदेश पुलिस में उपलब्ध कराया जाएगा।

अग्निपथ भर्ती योजना पर फिर से चर्चा शुरू

बता दें कि सेना, नौसेना और वायुसेना में कर्मियों की अल्पकालिक भर्ती के लिए ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ पर नये सिरे से चर्चा हो रही है। सरकार ने सेना के तीनों अंगों में औसत आयु वर्ग को युवा रखने के उद्देश्य से 2022 में ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ शुरू की थी। इस योजना में साढ़े 17 से 21 वर्ष की आयु के युवाओं को चार साल की अवधि के लिए अग्निवीर के रूप में भर्ती करने का प्रावधान है, जिसमें से 25 प्रतिशत को अगले 15 वर्षों तक बनाये रखने का प्रावधान है।

विपक्षी दल साध रहे निशाना

वहीं, अब कांग्रेस सहित कई विपक्षी दल इस योजना को लेकर सरकार पर निशाना साध रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि चार साल का कार्यकाल समाप्त होने के बाद शेष 75 प्रतिशत अग्निवीरों का क्या होगा।

End Of Feed