Dibrugarh Express Derail: यूपी के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, तीन की मौत; 30 घायल

उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। रेल हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है और 30 लोग घायल हुए हैं। मौके पर रेस्क्यू टीम को रवाना किया गया है। साथ ही हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

gonda train accident

घटनास्थल की तस्वीर।

मुख्य बातें
  • गोंडा-झिलाही के बीच हुआ हादसा।
  • हादसे पर सीएम योगी ने लिया संज्ञान
  • घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम रवाना।

Breaking News: उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda) में गुरुवार को रेल हादसा हो गया। चंडीगढ़ (Chandigarh) से डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Dibrugarh Express) के कई कोच पटरी से उतर गए। गोंडा-झिलाही (Jhilahi Railway Station) के बीच पिकौरा के पास हादसा हुआ है।

रेल हादसे में तीन की मौत

गोंडा के कमिश्नर ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है और 30 लोग घायल हैं। इनमें से आठ की हालत गंभीर है। इससे पहले न्यूज एजेंसी पीटीआई ने यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के हवाले से बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने रेस्क्यू टीम गोंडा से रवाना किया। लखनऊ और बलरामपुर से NDRF की एक-एक टीम गोंडा भेजी गई। ट्रेन दुर्घटना में बचाव कार्य के लिए पांच एंबुलेंस तैनात की गई हैं, घटनास्थल पर और एंबुलेंस भेजने के आदेश दिए गए हैं।

यात्रियों के बीच मचा हड़कंप

जानकारी के मुताबिक, ट्रेन नंबर 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। बताया जा रहा है कि इनमें एसी के चार डिब्बे शामिल हैं, जिनका बुरा हाल है। ट्रेन के पटरी होने से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। ट्रेन के अंदर मौजूद लोग घबराकर चीखने-चिल्लाने लगे।

कैसे हुआ रेल हादसा?

गोंडा रेल हादसे को लेकर रेलवे सूत्रों के अनुसार, ट्रैक के पास पानी जमा हो गया है और इसकी वजह से हादसा हुआ है। ट्रैक धसने से ट्रेन बेपटरी हो गई। बताया गया कि डिब्रूगढ़ ट्रेन की रफ्तार धीमी थी, लेकिन ट्रैक के आसपास जल जमाव होने के कारण हादसा हुआ है।

सीएम योगी ने निर्देश जारी किए

रेल हादसे पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद गोंडा में हुए ट्रेन हादसे का संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। साथ ही मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

असम के सीएम को दी गई जानकारी

इधर, असम के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि इस घटना पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को उत्तर प्रदेश में डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने की घटना के बारे में जानकारी दी गई है। सीएम सरमा स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं और असम सरकार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है।

हेल्पलाइन नंबर जारी

रेल हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।

  • कमर्शियल कंट्रोल: 9957555984
  • फुरकेटिंग (FKG): 9957555966
  • मरियानी (MXN): 6001882410
  • सिमलगुरी (SLGR): 8789543798
  • तिनसुकिया (NTSK): 9957555959
  • डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960
  • लखनऊ जंक्शन (LJN): 8957409292
  • गोंडा (GD): 8957400965

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited