Dibrugarh Express Derail: यूपी के गोंडा में डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतरी, तीन की मौत; 30 घायल

उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार को डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। ट्रेन के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। रेल हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है और 30 लोग घायल हुए हैं। मौके पर रेस्क्यू टीम को रवाना किया गया है। साथ ही हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

घटनास्थल की तस्वीर।

मुख्य बातें
  • गोंडा-झिलाही के बीच हुआ हादसा।
  • हादसे पर सीएम योगी ने लिया संज्ञान
  • घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम रवाना।

Breaking News: उत्तर प्रदेश के गोंडा (Gonda) में गुरुवार को रेल हादसा हो गया। चंडीगढ़ (Chandigarh) से डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Dibrugarh Express) के कई कोच पटरी से उतर गए। गोंडा-झिलाही (Jhilahi Railway Station) के बीच पिकौरा के पास हादसा हुआ है।

रेल हादसे में तीन की मौत

गोंडा के कमिश्नर ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है और 30 लोग घायल हैं। इनमें से आठ की हालत गंभीर है। इससे पहले न्यूज एजेंसी पीटीआई ने यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के हवाले से बताया कि हादसे में चार लोगों की मौत हुई है। इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने रेस्क्यू टीम गोंडा से रवाना किया। लखनऊ और बलरामपुर से NDRF की एक-एक टीम गोंडा भेजी गई। ट्रेन दुर्घटना में बचाव कार्य के लिए पांच एंबुलेंस तैनात की गई हैं, घटनास्थल पर और एंबुलेंस भेजने के आदेश दिए गए हैं।

यात्रियों के बीच मचा हड़कंप

जानकारी के मुताबिक, ट्रेन नंबर 15904 डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। बताया जा रहा है कि इनमें एसी के चार डिब्बे शामिल हैं, जिनका बुरा हाल है। ट्रेन के पटरी होने से यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। ट्रेन के अंदर मौजूद लोग घबराकर चीखने-चिल्लाने लगे।

End Of Feed