Murder in UP : शादी के दिन दूल्हे ने दुल्हन को तड़पा-तड़पाकर मारा, सांस बंद होने तक दबाए रखा गला, जानिए- वजह
Murder in UP : यूपी के लखनऊ से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां के घोसियाना मोहल्ले की एक युवती को उसके मंगेतर ने शादी के दिन जंगल में बुलाकर उसकी निमर्मता से हत्या कर दी।
लखनऊ से आई हत्या की खबर। (प्रतीकात्मक फोटो)
ये है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, लखनऊ के घोसियाना निवासी युवती की शादी रायबरेली के कुर्सी रोड निवासी राहुल के तय हुई थी, जो कि मिस्त्री है। दोनों की शादी चार मई को होनी थी और उसी दिन सुबह करीब साढ़े आठ बजे युवती के पास राहुल का फोन आता है और वो उसे कुकरैल के जंगल में मिलने के लिए बुलाता है। शादी से पहले भी दोनों इसी जगह मिला करते थे। राहुल के फोन करते ही युवती अपने घर से ब्यूटी पार्लर जाने की बात कहकर निकल जाती है। जब युवती उस जंगल में राहुल से मिलती है तो कुछ देर के बाद ही वो गला दबाकर उसकी हत्या कर देता है। जब शाम तक युवती घर नहीं आती है तो स्वजन थाने में उसकी रिपोर्ट दर्ज कराते हैं।
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने हत्या का प्लान पहले ही बना लिया था और पकड़े जाने के डर से उसने अपना मोबाइल ऑफ कर दिया था, ताकि उसे सर्विलांस में न पकड़ा जा सके। किसी को शक न हो इसके लिए हत्या कर वो सीधे अपने घर पहुंचा, लेकिन जब गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखने वाली पुलिस ने जब युवती के मोबाइल की जांच की तो आखिरी कॉल राहुल की मिली और लोकेशन कुकरैल के जंगल की मिली। इस पर पुलिस ने राहुल से पूछताछ की और उसके लोकेशन की भी जांच की, तब दोनों की लोकेशन एक ही जगह मिली। जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तब आरोपी राहुल ने अपना गुनाह कुबूल किया। तब पुलिस उसे गिरफ्तार कर थाने ले आई।
इस वजह से दी दर्दनाक मौत
पुलिस को आरोपी राहुल ने बताया है कि वह युवती से शादी नहीं करना चाहता था, इसलिए उसे मौत के घाट उतारना पड़ा। गला दबाकर उसकी हत्या करने के बाद शव को आरोपी ने जंगल में छिपा दिया। जहां से पुलिस ने शव बरामद कर लिया है। घटना का खुलासा होते ही युवती के घर मातम छा गया और उसके माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने बेटी की मौत पर कहा कि अगर उसे (राहुल) शादी नहीं करनी थी तो बता देता, कम से कम उनकी बेटी आज जिंदा होती।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
MP के जबलपुर में होर्डिंग ने ली राहगीर की जान, गर्दन में रॉड घुसने से मौत
विदेश तक महाकुंभ की गूंज, जापान से 150 लोगों का दल संगम में करेगा पवित्र स्नान
उत्तराखंड के बागेश्वर में थूक लगाकर रोटियां बना रहा था युवक, पुलिस ने दो लोगों पर की कार्रवाई
Prayagraj: बेहद खूबसूरत है प्रयागराज का ये पार्क, एक साथ 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का मिलेगा मौका
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited