शाइस्ता के लिए नहीं कम हो रहा BSP का प्यार, निकाय चुनाव से पहले बीएसपी विधायक ने दिए बड़े संकेत

Shaista Parveen: बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा है कि फरार चल रहीं शाइस्ता परवीन अभी भी बीएसपी का हिस्सा हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ कोई भी ऐसा सबूत पेश नहीं किया है, जिससे उमेश पाल हत्याकांड में उनकी संलिप्तता साबित हो सके।

शाइस्ता परवीन

Shaista Parveen: उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रही अतीक की पत्नी शाइस्ता को भले ही बहुजन समाज पार्टी (BSP)ने टिकट न दिया हो, लेकिन पार्टी नेताओं का प्यार उसके लिए कम नहीं हो रहा है। पार्टी के विधायक उमाशंकर सिंह ने कहा है कि शाइस्ता अभी भी पार्टी का हिस्सा हैं और पुलिस ने अभी तक कोई ऐसा सबूत नहीं पेश किया है, जिससे यह साबित हो कि उमेश पाल हत्याकांड में उनकी संलिप्तता थी।

संबंधित खबरें

बता दें, उमेश पाल हत्याकांड से कुछ महीने पहले ही शाइस्ता बीएसपी में शामिल हुई थीं। उन्हें पार्टी की ओर से प्रयागराज मेयर का टिकट भी दिया गया था। हालांकि, उमेश पाल हत्याकांड में नामजद होने के बाद बसपा सुप्रीमो ने शाइस्ता का टिकट काट दिया। मायावती ने साफ कहा था कि पार्टी न ही शाइस्ता और न उनके परिवार के किसी व्यक्ति को मेयर का टिकट देने जा रही है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed