Barabanki : बाराबंकी में इमारत गिरी, 2 की मौत, मलबे में कई लोग दबे, रेस्क्यू जारी

Barabanki News: हादसे की जानकारी होने पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और मलबे में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर स्थानीय सीएचसी और जिला अस्पताल भिजवाया गया। जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि आठ लोगों को जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।

बाराबंकी में मकान गिरा।

Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में रविवार देर रात एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक भरभरा कर गिर पड़ी। जिसके चलते मकान के मलबे में करीब 15 लोग दब गए। जैसे ही इस हादसे की सूचना पुलिस-प्रशासन को मिली। आनन-फानन में सभी आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू कराया। मकान में दबने से कम से कम दो लोगों की मौत हुई है। बताया गया कि मलबे में अभी तीन से चार लगे दबे हैं। इन लोगों को बचाने के लिए राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है।

संबंधित खबरें

आठ लोगों को लखनऊ भेजा गया

हादसे की जानकारी होने पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंचीं और मलबे में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर स्थानीय सीएचसी और जिला अस्पताल भिजवाया गया। जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि आठ लोगों को जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed