यूपी के फतेहपुर में नूरी मस्जिद पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल तैनात; PWD ने पहले ही दे दिया था नोटिस
फतेहपुर में जिस मस्जिद को गिराया गया है, वो नूरी जामा मस्जिद के नाम से जाना जाता है। लोक निर्माण विभाग ने मस्जिद का कुछ हिस्सा हटाए जाने के लिए 17 अगस्त 2024 को एक नोटिस मस्जिद प्रबंधन समिति को दिया था, लेकिन मस्जिद प्रबंधन द्वारा इस पर अमल नहीं किया गया।
फतेहपुर में मस्जिद पर चला बुलडोजर
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक मस्जिद पर सरकार ने बुलडोजर चलवा दिया है। इस मस्जिद को गिराने के लिए पहले ही PWD ने नोटिस जारी किया था। नोटिस के बाद भी अवैध हिस्सा नहीं हटाया गया, जिसके बाद मंगलवार सुबह प्रशासन ने मस्जिद के अवैध हिस्से को गिरा दिया। इस दौरान मौके पर भारी पुलिसबल तैनात रहा।
ये भी पढ़ें- RSS कार्यकर्ताओं पर चाकूबाजी मामला, जयपुर में सरकार ने आरोपी नसीब चौधरी के घर चलवाया बुलडोजर
फतेहपुर के नूरी मस्जिद पर चला बुलडोजर
फतेहपुर में जिस मस्जिद को गिराया गया है, वो नूरी जामा मस्जिद के नाम से जाना जाता है। यह ललौली कस्बे में स्थित है। नूरी मस्जिद सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रही थी, जिसके बाद इसे हटाने के लिए कहा गया था। एनएच 335 के दोनों किनारों पर चौड़ीकरण परियोजना के तहत, यूपी पीडब्ल्यूडी द्वारा नूरी जामा मस्जिद के 150 वर्ग फुट के खंड को ध्वस्त करने के लिए चिह्नित किया गया था। दोनों तरफ 40 फुट क्षेत्र के साथ 2 किमी का खंड विकसित किया जा रहा था।
प्रशासन ने क्या कहा
फतेहपुर के अपर जिलाधिकारी (राजस्व एवं वित्त) अविनाश त्रिपाठी ने कहा कि मस्जिद में कुछ साल पहले हुए अवैध निर्माण को ढहाया गया है, उसके मूल ढांचे को छुआ तक नहीं गया। लोक निर्माण विभाग ने इसके पहले मस्जिद प्रबंधन समिति को नोटिस दिया था। उन्होंने कहा कि नूरी मस्जिद में दो-तीन साल पहले हुए अवैध को लोक निर्माण विभाग ने चिन्हीकरण करने के बाद ढहा दिया है। उनके मुताबिक, लोक निर्माण विभाग ने 17 अगस्त 2024 को मस्जिद प्रबंधन समिति को नोटिस दिया था और 24 सितंबर को आम सहमति से बहराइच-बांदा राजमार्ग संख्या-13 के विस्तारीकरण के लिये अतिक्रमण हटाया गया, लेकिन मस्जिद प्रबंधन ने स्वतः अतिक्रमण नहीं हटाया, लिहाजा मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में अवैध निर्माण को हटाया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
ग्रेटर नोएडा की केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग; उठी ऊंची-ऊंची लपटें; दमकल की 25 गाड़ियों ने पाया काबू
गाजियाबाद से 40 श्रद्धालु पहुंचे संभल, 46 साल बाद खुले कार्तिकेय महादेव मंदिर के किए दर्शन
आज का मौसम, 18 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited