Expressway: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनेगा उत्तर प्रदेश का पहला 'सोलर एक्सप्रेसवे', दोनों किनारे 296 किलोमीटर लगेंगे सौर पैनल

Bundelkhand Expressway: उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे यूपी का पहला सोलर एक्सप्रेसवे' होगा क्योंकि इस एक्सप्रेसवे के दोनों किनारे 296 किलोमीटर लंबे हिस्से में सौर पैनल लगाए जाएंगे।

bundelkhand expressway, solar expressway

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनेगा सोलर एक्सप्रेसवे

Bundelkhand Expressway: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे राज्य का पहला 'सोलर एक्सप्रेसवे' होगा जिसमें 296 किलोमीटर लंबे हिस्से के दोनों किनारों पर सौर पैनल होंगे। सौर एक्सप्रेसवे परियोजना उत्तर प्रदेश सरकार की सौर ऊर्जा नीति 2022 का हिस्सा होगी जिसका लक्ष्य 2026-27 तक 22,000 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजनाओं का लक्ष्य हासिल करना है।

पीपीपी मॉडल के तहत लगेंगे सोलर पैनल

एचटी के मुताबिक UPEIDA के सीईओ मनोज कुमार सिंह ने पीपीपी मॉडल पर बुन्देलखंड एक्सप्रेसवे के दोनों किनारों पर सोलर पैनल लगाने के लिए प्राइववेट कंपनियों से रुचि की अभिव्यक्ति मांगने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि चयनित आवेदकों को इस परियोजना को कैसे क्रियान्वित करेंगे, इस पर प्रस्तुतीकरण देने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

खाली जगहों पर लगाए जाएंगे सोलर पैनल

सौर पैनल एक्सप्रेसवे के पूरे हिस्से पर मुख्य कैरिजवे और सर्विस लेन के बीच 15 से 20 मीटर चौड़ी खाली जगह पर लगाए जाएंगे। सिंह ने कहा कि यह जगह एक्सप्रेसवे को कृषि भूमि से भी अलग करती है।

जालौन और बांदा में बनेगा औद्योगिक क्लस्टर

औद्योगीकरण के पहले चरण में UPEIDA बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के जालौन और बांदा में औद्योगिक क्लस्टर विकसित करेगा। जिसे योगी सरकार पहले ही मंजूरी दे चुकी है। करीब 10 औद्योगिक क्षेत्रों का चयन किया गया है जिनके लिए एक्सप्रेसवे के बांदा और जालौन हिस्सों में भूमि आवंटित की जाएगी।

लगाए जाएंगे ये उद्योग

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर जो उद्योग लगाए जाएंगे। उनमें इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल और भारी इंजीनियरिंग उद्योग, इंजीनियरिंग क्षेत्र, खाद्य और कृषि, संयंत्र और जैविक सामग्री प्रसंस्करण, कपड़ा और परिधान, चिकित्सा आपूर्ति और संबद्ध इकाइयां, भवन निर्माण सामग्री और संबद्ध इकाइयां, लॉजिस्टिक्स, पैकेजिंग, अन्य क्षेत्रों के बीच भंडारण और कोल्ड स्टोरेज शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited