लखनऊ में रहस्यमयी परिस्थितियों में बिजनेसमैन की मौत, घटना के बाद महिला मित्र फरार

लखनऊ में एक बिजनेसमैन की मौत हो गई है। वह राजस्थान के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि वह अपनी महिला मित्र के साथ एक होटल में रुके थे, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई, उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

घटनास्थल की तस्वीर।

लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र स्थित होटल सैफरान में एक व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतक की पहचान राजस्थान निवासी 44 वर्षीय निलेश भंडारी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, निलेश भंडारी अपनी महिला मित्र आकांशा जैन के साथ होटल के कमरा नंबर 208 में ठहरे हुए थे। उन्होंने अपनी पत्नी डिम्पल के आधार कार्ड का उपयोग कर आकांशा को अपनी पत्नी बताकर होटल में प्रवेश किया था।

तबीयत बिगड़ने के बाद मौत

जानकारी के अनुसार, 18 तारीख को होटल पहुंचने के बाद, निलेश भंडारी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। होटल स्टाफ ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

महिला मित्र मौके से फरार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने होटल और अस्पताल दोनों जगहों का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस को पता चला कि निलेश भंडारी की महिला मित्र आकांशा जैन होटल से कुछ सामान लेने के बहाने अस्पताल से फरार हो गई है।

End Of Feed