Up News: कारोबारी के बेटे को किडनैप कर मांगे 15 लाख, आरोपी ड्राइवर का निकाला सगा भाई, मासूम की कर दी हत्या

Kidnapping And Murder Case: बदमाशों ने पीड़ित परिवार से फोन कर 15 लाख रुपए की मांग की थी। किडनैपर्स का कॉल आते ही पिता ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने नंबर सर्विलांस पर लगाकर जांच शुरू कर दी। पुलिस को बच्चे का शव चित्रकूट के जंगल में मिला।

Up News: कारोबारी के बेटे को किडनैप कर मांगे 15 लाख, आरोपी ड्राइवर का निकाला सगा भाई, मासूम की कर दी हत्या

Kidnapping And Murder Case: यूपी के प्रयागराज के शंकरगढ़ में एक कारोबारी के बेटे का किडनैपिंग के बाद हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पीड़ित परिवार से फोन कर 15 लाख रुपए की मांग की थी। किडनैपर्स का कॉल आते ही पिता ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने नंबर सर्विलांस पर लगाकर जांच शुरू कर दी। पुलिस को बच्चे का शव चित्रकूट के जंगल में मिला। वहीं, पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने दो किडनैपर्स को गोली मारकर घायल कर दिया। वहीं, इस मुठभेड़ में एक सिपाही को भी गोली लगी।

डभऊरा के जंगल में मिली लाश

दरअसल, कारोबारी पिता पुष्पराज केसरवानी के मुताबिक शनिवार शाम को बदमाशों की एक कॉल आई। इस कॉल में बदमाशों ने बेटे यश (13) की अपहरण की बात कही। बदमाशों ने केसरवानी से 15 लाख रुपए की मांग कर रीवा के डभऊरा के जंगल में आने की बात कही। रुपए न देने पर बच्चे को जान से मारने की भी बात कही। पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने नंबर को सर्विलांस पर लगाकर जांच शुरू की। बदमाशों तक पहुंचने से पहले पुलिस को रविवार करीब 8 बजे चित्रकूट के जंगल में बच्चे का शव मिला।

ट्रक ड्राइवर का निकला भाई

वहीं, पुलिस की छानबीन में बदमाशों का पता चला। इस दौरान शंकरगढ़ में पुलिस और किडनैपर्स के बीच मुठभेड़ हुई, जिससे पुलिस ने दो बदमाशों को घायल कर दिया। इस गोलीबारी में पुलिस के एक सिपाही को भी गोली लगी है। वहीं, कमिश्ननर रमित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आरोपी बच्चे के परिवार को जानते थे। आरोपी सुखदेव का भाई लोकनाथ बच्चे के पिता का ट्रक चलाता था।

End Of Feed