UP Bypolls: लोकसभा चुनाव खत्म होते ही यूपी में उपचुनाव की कवायद शुरू, इन सीटों पर भाजपा की कड़ी परीक्षा

UP Bypolls: लोकसभा चुनाव खत्म होते ही अब यूपी में उपचुनाव की कवायद शुरू हो गई है। यूपी में नौ सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इन सीटों पर भाजपा की कड़ी परीक्षा होगी।

फाइल फोटो।

UP Bypolls: लोकसभा चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं। परिणाम सामने आने के बाद ही यूपी में उपचुनाव की कवायद शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं, क्योंकि इन क्षेत्रों के विधायक सांसद चुन लिए गए हैं। इस उपचुनाव में भाजपा को एक बार फिर कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ेगा।

नौ सीटों पर उपचुनाव

बता दें कि उत्तर प्रदेश की जिन नौ सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें से चार भाजपा के पास थीं। इसमें एक पर भाजपा के सिंबल पर निषाद पार्टी का उम्मीदवार विजयी हुआ था। इसके अलावा चार सीटें सपा के पास और एक रालोद के पास थी। इनमें एक गाजियाबाद सीट भी शामिल हैं।

अखिलेश यादव की सीट भी खाली

उनके इस्तीफे के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव की करहल विधानसभा सीट खाली हो जाएगी। वह नेता प्रतिपक्ष भी हैं। वह अब कन्नौज से सांसद बन गए हैं। अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट से विधायक लालजी वर्मा भी अब सांसद चुन लिए गए हैं। अयोध्या की मिल्कीपुर के विधायक अवधेश प्रताप सिंह फैजाबाद के सांसद बन गए।

End Of Feed