Sambhal Temple: संभल में 46 वर्ष बाद खुले मंदिर और कूप की होगी कार्बन डेटिंग, आज से शुरू हो गई पूजा

उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल बाद एक मंदिर मिला है, जो दंगों के बाद से बंद थी। पुलिस बिजली चोरी के खिलाफ इलाके में अभियान चला रही थी, तभी इसी मंदिर का पता चला था।

संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर में पूजा -अर्चना शुरू

मुख्य बातें
  • संभल में मिले मंदिर की होगी कार्बन डेटिंग
  • पुलिस ने शुरू करवाई पूजा अर्चना
  • मंदिर के आसपास अतिक्रमण हटाया गया

संभल में 46 साल बाद खोले गए मंदिर की कार्बन डेटिंग कराई जाएगी। संभल में बिजली चोरी के लिए अभियान चलाते समय पुलिस को यह मंदिर मिला था, जिसके बाद इसे खोला गया और साफ-सफाई कराके, यहां पूजा शुरू कराई गई है। अब मंदिर और कूप की कार्बन डेटिंग कराने की तैयारी प्रशासन कर रहा है।

प्रशासन ने लिखा ASI को पत्र

जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने रविवार को कहा कि करीब 46 साल बाद खोले गए मंदिर और कूप की कार्बन डेटिंग के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को पत्र लिखा गया है। पेंसिया ने पत्रकारों को बताया, “यह कार्तिक महादेव का मंदिर है और यहां एक कूप (कुआं) मिला है जो अमृत कूप है। मंदिर में पूजा भी शुरू हो गई है। यहां पर अब भी अतिक्रमण है.. कल कुछ अतिक्रमण हटाया गया और बचा हुआ अतिक्रमण भी हम हटाएंगे। हमने मंदिर और कूप की कार्बन डेटिंग के लिए एएसआई को पत्र लिखा है।”

End Of Feed