Sambhal Temple: संभल में 46 वर्ष बाद खुले मंदिर और कूप की होगी कार्बन डेटिंग, आज से शुरू हो गई पूजा
उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल बाद एक मंदिर मिला है, जो दंगों के बाद से बंद थी। पुलिस बिजली चोरी के खिलाफ इलाके में अभियान चला रही थी, तभी इसी मंदिर का पता चला था।
संभल में 46 साल बाद खुले मंदिर में पूजा -अर्चना शुरू
मुख्य बातें
- संभल में मिले मंदिर की होगी कार्बन डेटिंग
- पुलिस ने शुरू करवाई पूजा अर्चना
- मंदिर के आसपास अतिक्रमण हटाया गया
संभल में 46 साल बाद खोले गए मंदिर की कार्बन डेटिंग कराई जाएगी। संभल में बिजली चोरी के लिए अभियान चलाते समय पुलिस को यह मंदिर मिला था, जिसके बाद इसे खोला गया और साफ-सफाई कराके, यहां पूजा शुरू कराई गई है। अब मंदिर और कूप की कार्बन डेटिंग कराने की तैयारी प्रशासन कर रहा है।
ये भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल से बंद पड़े मंदिर को पुलिस ने खोला, कभी दंगों के बाद हिंदुओं ने छोड़ दिया था इलाका
प्रशासन ने लिखा ASI को पत्र
जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने रविवार को कहा कि करीब 46 साल बाद खोले गए मंदिर और कूप की कार्बन डेटिंग के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को पत्र लिखा गया है। पेंसिया ने पत्रकारों को बताया, “यह कार्तिक महादेव का मंदिर है और यहां एक कूप (कुआं) मिला है जो अमृत कूप है। मंदिर में पूजा भी शुरू हो गई है। यहां पर अब भी अतिक्रमण है.. कल कुछ अतिक्रमण हटाया गया और बचा हुआ अतिक्रमण भी हम हटाएंगे। हमने मंदिर और कूप की कार्बन डेटिंग के लिए एएसआई को पत्र लिखा है।”
मंदिर में लगाया गया सीसीटीवी
लिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि मंदिर की सुरक्षा की दृष्टि से पूरे क्षेत्र को सीसीटीवी से कवर किया गया है और यहीं पर कंट्रोल रूम भी बनाया जा रहा है जिससे यहां चौबीसों घंटे सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे और कोई अराजक तत्व यहां ना आ सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited