रामगंगा नदी में कार गिरने से तीन की मौत: PWD इंजीनियर और ‘Google Map' के अधिकारी पर मामला दर्ज

बदायूं के दातागंज में रामगंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल से कार गिरने के मामले में कार्रवाई की गई है। पुलिस ने इस मामले में पीडब्ल्यूडी के अभियंताओं और गूगल मैप के एक अधिकारी के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है।

सांकेतिक फोटो।

बदायूं जिले की दातागंज पुलिस ने रामगंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल से नदी में एक कार के गिरने से हुई तीन लोगों की मौत के मामले में सोमवार को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अभियंताओं और गूगल मैप के एक अधिकारी के खिलाफ लापरवाही के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस के अनुसार, दातागंज थाना क्षेत्र की सीमा पर बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र के खल्लपुर-दातागंज मार्ग पर निर्माणाधीन रामगंगा पुल पर रविवार को यह हादसा हुआ। रविवार सुबह करीब 10 बजे तीनों कार सवार बरेली से दातागंज (बदायूं जिला) जा रहे थे।

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार, मार्गदर्शक के लिए वे ‘जीपीएस नेविगेशन’ की मदद ले रहे थे। बाढ़ के चलते पुल का अगला हिस्सा नदी में बह गया था, लेकिन ‘जीपीएस नेविगेशन’ में यह जानकारी शामिल नहीं की गयी थी और इस कारण कार पुल से नीचे गिर गई और तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान फर्रुखाबाद जिले के निवासियों--नितिन (30) एवं अजीत (30) और मैनपुरी जिले के निवासी अमित (40) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि नितिन और अजीत भाई हैं। उसने बताया कि तीनों नोएडा से फरीदपुर (बरेली में) एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

पुलिस अधिकारियों के अनुसार सोमवार दोपहर में बदायूं जिले के दातागंज तहसील के नायब तहसीलदार छविराम की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर लोक निर्माण विभाग के चार अधिकारियों-- सहायक अभियंताओं (प्रांतीय खंड प्रथम) मुहम्मद आरिफ एवं अभिषेक और अवर अभियंताओं महाराज सिंह और अजय गंगवार के अलावा कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दातागंज कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। इस प्राथमिकी में गूगल के क्षेत्रीय प्रबंधक की लापरवाही का भी संज्ञान लिया गया है।

End Of Feed