यूपी में मवेशियों के शव को ट्रैक्टर से घसीटने पर कार्रवाई, दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज; जांच शुरू

यूपी के पीलीभीत में मवेशियों के शव ट्रैक्टर से घसीटने मामले में कार्रवाई की गई है। दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनमें एक प्रधान का पुत्र भी शामिल है।

सांकेतिक फोटो।

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में गोवंशीय पशुओं के शवों को ट्रैक्टर के पीछे बांधकर उन्हें कथित रूप से खींचते हुए ले जाने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने ग्राम प्रधान के बेटे सहित दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि हिंदू महासभा के नेताओं की लिखित शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी।

वीडियो वायरल होने पर कार्रवाई

गजरौला थाना के प्रभारी निरीक्षक जगदीप मलिक ने बताया कि इस मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक मनोज कुमार यादव को सौंप दी गई है। मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है। उन्होंने बताया कि गोवंशीय पशुओं के शवों को सम्मानजनक तरीके से दफनाया जाना चाहिए था लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

आरोपियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। हिंदू महासभा संगठन के पदाधिकारियों के मुताबिक, वायरल वीडियो देवीपुरा गोशाला से जुड़ा है, जिसमें देवीपुरा गोशाला के संचालक जमुना प्रसाद और ग्राम प्रधान छोटे लाल के बेटे शेर सिंह दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में चार गोवंशीय पशुओं को रस्सी से बांधकर ट्रैक्टर से कथित तौर पर खींचकर ले जाते हुए देखा जा सकता है।

End Of Feed