भदोही में छठ घाट से लौट रहे दंपत्ति से मारपीट, महिला के साथ अश्लील हरकत; मामला दर्ज
यूपी के भदोही में छठ घाट से लौट रहे दंपत्ति से मारपीट का मामला सामने आया है। दबंगों ने दलिद महिला से अश्लील हरकत भी किया। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
सांकेतिक फोटो।
उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में छठ पूजा कर लौट रहे एक दलित नव दंपति से मारपीट करने और महिला के साथ कथित रूप से अश्लील हरकत करने के लिए पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि रजपुरा चौकीक्षेत्र के अंतर्गत एक दलित नवविवाहिता अपने पति के साथ सात नवंबर शाम को छठ पूजा कर घर लौट रही थी।
महिला के साथ अश्लील हरकत
उन्होंने बताया कि पति-पत्नी जब घर लौट रहे थे तब फकरे आलम उर्फ डीएम और इरफान अली ने महिला के साथ कथित तौर पर अश्लील हरकत की। अधिकारी ने बताया कि पति द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए उसकी पिटाई कर दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान महिला किसी तरह आरोपियों के चंगुल से बचकर घर पहुंची।
पुलिस ने दो के खिलाफ मामला किया दर्ज
मिश्रा ने बताया कि महिला की तहरीर पर फकरे आलम और इरफान अली के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 75, 76 ,352 ,115 (2) और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत सोमवार को मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने बताया फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
इनपुटः भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited