यूपी के स्कूल में रैगिंग! सीनियर ने जूनियर छात्र के साथ किया उत्पीड़न; पॉक्सो के तहत मामला दर्ज

यूपी के गोरखपुर में चौथी कक्षा के छात्र के साथ सीनियर छात्रों ने उत्पीड़न किया है, जिसके बाद पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सांकेतिक फोटो।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में चौथी कक्षा के एक लड़के के साथ सातवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा दुर्व्यवहार करने के आरोपों के बाद पीड़ित छात्र के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी विद्यार्थियों के खिलाफ पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

15 से 20 दिनों हो रहा था उत्पीड़न

रिपोर्ट के मुताबिक, 12 साल का छात्र पिछले 15-20 दिनों से सीनियर छात्रों द्वारा उत्पीड़न का सामना कर रहा था। आरोपी विद्यार्थियों ने इस बारे में किसी से बताने पर पीड़ित को मारने पीटने की धमकी दी। लेकिन, बच्चे ने अंततः अपने माता पिता को इसके बारे में बता दिया।

आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग

इस खुलासे के बाद बच्चे के माता पिता और अन्य लोगों ने शुक्रवार को स्कूल में एकत्रित होकर कार्रवाई की मांग की। स्कूल ने आरोपी विद्यार्थियों को स्कूल से निलंबित कर दिया है। पुलिस ने इस सिलसिले में आरोपी विद्यार्थियों के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के तहत मामला दर्ज किया है।

End Of Feed