Lucknow: हवाई सफर करने वालों के लिए गुड न्यूज, अमौसी एयरपोर्ट से फिर शुरू होगी सस्ती और किफायती उड़ानों की सुविधा

Lucknow Airport: लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से पटना, देहरादून, जयपुर और प्रयागराज आदि शहरों के लिए सस्ती एवं किफायती उड़ानें फिर शुरू होने जा रही हैं। कोरोना वायरस के कारण बंद हुई उड़ानों को फिर से बहाल करने की योजना है। इन छोटी दूरी की उड़ानों के शुरू होने से सैकड़ों यात्रियों को राहत मिलेगी। कंपनियों को आमंत्रित करने का काम मार्च से शुरू हो जाएगा।

Lucknow airport new

लखनऊ एयरपोर्ट से फिर शुरू होने वाली हैं सस्ती एवं किफायती उड़ानें

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • अमौसी एयरपोर्ट से फिर शुरू होने जा रही सस्ती एवं किफायती उड़ानें
  • छोटी दूरी की उड़ानों के शुरू होने से यात्रियों को मिलेगी राहत
  • मार्च से कंपनियों को आमंत्रित करने का शुरू होगा काम
Lucknow Airport: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट से सफर करने वाले लोगों के लिए गुड न्यूज है। लखनऊ एयरपोर्ट से एक बार फिर सस्ती और किफायती उड़ानों की सुविधा शुरू की जाएगी। उड़ान स्कीम के मुताबिक नए सिरे से फ्लाइटों का खाका तैयार होगा। इसके लिए बजट भी आवंटित किया जाएगा। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। नए टर्मिनल को भी इसी साल पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (उड़ान) शामिल रही है।
लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से पटना, देहरादून, जयपुर और प्रयागराज आदि शहरों के लिए सस्ती एवं किफायती उड़ानें शुरू होनी थीं। 80 सीटर विमानों का किराया दो से ढाई हजार रुपये तय किया गया था।

कोविड-19 की वजह से बंद हो गई थीं यह सेवाएं

शुरुआती दौर में इन उड़ानों का अच्छी प्रतिक्रिया मिली, लेकिन कोविड-19 की वजह से यह सेवाएं बंद हो गईं थी। अब फिर से इन उड़ानों को शुरू करने का प्लान तैयार किया गया है। इसके लिए बजट भी जारी होगा। इन छोटी दूरी की उड़ानों के शुरू होने से सैकड़ों यात्रियों को राहत मिलेगी। लखनऊ से जयपुर, देहरादून, पिथौरागढ़, इंदौर, पटना और बरेली आदि शहरों के लिए उड़ान स्कीम के तहत विमान सेवाएं शुरू होंगी, इसके लिए कंपनियों को आमंत्रित करने का काम मार्च से शुरू हो जाएगा।

टर्मिनल टी थ्री होगा पूरा, रनवे को विस्तार मिलेगा

अमौसी एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल टी-थ्री के पहले चरण का कार्य करीब पूरा हो गया है। डिपार्चर एरिया का निर्माण कार्य अप्रैल से शुरू करवाने की उम्मीद है। इसे साल के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य भी रखा है। इसके अतिरिक्त अमौसी एयरपोर्ट पर रनवे विस्तार का काम वह इस साल किया जाना है। यह काम पिछले एक दशक से अटका हुआ था। रनवे की लंबाई 500 मीटर बढ़ाकर 3300 मीटर की जाएगी। वहीं, अमौसी एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाने के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को एविएशन सिक्योरिटी ग्रुप ने दो बुलेटप्रूफ वाहन भी दिए गए हैं। प्रवक्ता ने बताया कि इससे आपात स्थितियों से निपटने में सुविधा रहेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited