Lucknow Cheapest Cloth Market: लखनऊ के इस मार्केट में मिलते हैं सबसे सस्ते कपड़े, शॉपिंग करने में नहीं होगी पैसे की टेंशन

लखनऊ में एक से एक बेस्ट मार्केट है, लेकिन अगर आप सस्ते और बेस्ट क्वालिटी के कपड़े खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको लखनऊ के अमीनाबाद मार्केट से शॉपिंग करनी चाहिए।

cloth Market

अमीनाबाद बाजार में सस्ते में करें शॉपिंग (फोटो साभार - istock)

Aminabad Market Lucknow: नवाबों की नगरी लखनऊ की चिकनकारी कढ़ाई दुनियाभर में फेमस है। यह शहर सिर्फ खानपान ही नहीं बल्कि शॉपिंग के मामले में भी अव्वल आता है। लखनऊ में यूं तो बहुत से फेमस मार्केट हैं, लेकिन अगर आप सस्ते दाम में बेस्ट क्वालिटी के कपड़े लेना चाहते हैं तो आपको अमीनाबाद मार्केट जरूर आना चाहिए। यह लखनऊ के सबसे पुराने बाजारों में से एक है। यहां सिर्फ कपड़े ही नहीं बल्कि जूते, चप्पल, सोना-चांदी, शादी के लहंगे, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, घर सजाने का सामान, कॉपी-किताब, बैग और खाने-पीने का सामान भी मिलता है। यह सभी सामान आपको किफायती दाम में मिल जाएगा।

1840 में हुई बाजार की शुरुआत

इस बाजार को 1840 में बसाया गया था। अमीनाबाद मार्केट को नवाब अमीनुद्दौला ने बसाया था। अंग्रेजों ने कब्जा करने के बाद इस बाजार को विकसित कराया था। लखनऊ के अन्य बाजारों की तुलना में अमीनाबाद बाजार करीब 80 फीसदी सस्ता है। यहां पर आपको चिकनकारी कढ़ाई की कुर्ती से लेकर खूबसूरत चादरें और मोजरी भी मिल जाएंगी। इसके अलावा आपको फैशनेबल और ट्रेंडिंग कपड़ें खरीदने के लिए भी किसी और मार्केट में जाने की जरूरत नहीं है, ये सभी सामान आपको अमीनाबाद मार्केट में आराम से मिल जाएंगा।

स्वाद के मामले में अव्वल

अमीनाबाद मार्केट में आपको खाने की भी एक से बेहतर एक डिश मिल जाएंगी। जिसे खाने के बाद आप इसका स्वाद भूल नहीं पाएंगे और बार-बार यहां खाने के लिए आएंगे। इस मार्केट में प्रकाश कुल्फी की 50 साल पुरानी दुकान है। जहां की कुल्फी इतनी टेस्टी है कि इसे खाने वालों की हमेशा लाइन लगी रहती है। इसके अलावा यहां के टुंडे कबाबी की दुकान भी बहुत फेमस है यह दुकान 1905 से शुरू हुई, यहां के मटन और चिकन गलौटी के स्वाद के लोग दीवाने हैं।

अमीनाबाद बाजार पहुंचने का रास्ता

अमीनाबाद बाजार सुबह 11 बजे खुलता है और रात 10 बजकर 30 मिनट तक बंद होता है। यह मार्केट गुरुवार को छोड़कर हर दिन खुला रहता है। यहां तक पहुंचने का रास्ता भी बहुत आसान है। लखनऊ में नक्खास या चौक के रास्ते से आप अमीनाबाद बाजार पहुंच सकते हैं। इसका दूसरा रास्ता कैसरबाग चौराहे से होकर भी जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited