Lucknow Cheapest Cloth Market: लखनऊ के इस मार्केट में मिलते हैं सबसे सस्ते कपड़े, शॉपिंग करने में नहीं होगी पैसे की टेंशन

लखनऊ में एक से एक बेस्ट मार्केट है, लेकिन अगर आप सस्ते और बेस्ट क्वालिटी के कपड़े खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको लखनऊ के अमीनाबाद मार्केट से शॉपिंग करनी चाहिए।

अमीनाबाद बाजार में सस्ते में करें शॉपिंग (फोटो साभार - istock)

Aminabad Market Lucknow: नवाबों की नगरी लखनऊ की चिकनकारी कढ़ाई दुनियाभर में फेमस है। यह शहर सिर्फ खानपान ही नहीं बल्कि शॉपिंग के मामले में भी अव्वल आता है। लखनऊ में यूं तो बहुत से फेमस मार्केट हैं, लेकिन अगर आप सस्ते दाम में बेस्ट क्वालिटी के कपड़े लेना चाहते हैं तो आपको अमीनाबाद मार्केट जरूर आना चाहिए। यह लखनऊ के सबसे पुराने बाजारों में से एक है। यहां सिर्फ कपड़े ही नहीं बल्कि जूते, चप्पल, सोना-चांदी, शादी के लहंगे, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, घर सजाने का सामान, कॉपी-किताब, बैग और खाने-पीने का सामान भी मिलता है। यह सभी सामान आपको किफायती दाम में मिल जाएगा।

संबंधित खबरें

1840 में हुई बाजार की शुरुआत

संबंधित खबरें

इस बाजार को 1840 में बसाया गया था। अमीनाबाद मार्केट को नवाब अमीनुद्दौला ने बसाया था। अंग्रेजों ने कब्जा करने के बाद इस बाजार को विकसित कराया था। लखनऊ के अन्य बाजारों की तुलना में अमीनाबाद बाजार करीब 80 फीसदी सस्ता है। यहां पर आपको चिकनकारी कढ़ाई की कुर्ती से लेकर खूबसूरत चादरें और मोजरी भी मिल जाएंगी। इसके अलावा आपको फैशनेबल और ट्रेंडिंग कपड़ें खरीदने के लिए भी किसी और मार्केट में जाने की जरूरत नहीं है, ये सभी सामान आपको अमीनाबाद मार्केट में आराम से मिल जाएंगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed