होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

दुल्हन के कमरे में बार-बार जा रहा था दूल्हा, नाराज पिता ने मार दिया चांटा; लड़की ने तोड़ दी शादी

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के शिवरामपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की बेटी की शादी कानपुर के बर्रा के एक व्यक्ति से तय हुई थी. उसकी बारात नाचते-गाते हुए कन्या के द्वार तक पहुंच चुकी थी, लेकिन कुछ ऐसा हो गया कि बारात को वापस लौट कर कानपुर लौट जाना पड़ा।

up brideup brideup bride

यूपी में दुल्हन ने शादी से किया इनकार (प्रतीकात्मक फोटो- Pixabay)

यूपी के चित्रकूट में एक दुल्हन ने बारात के आने के बाद शादी से इनकार कर दिया। मामला इतना बिगड़ा कि समझाने के बाद भी सुलह नहीं हुआ और बारात को वापस लौट जाना पड़ा।

दूल्हे के 'खेल'

दरअसल शादी की रस्मों के बीच बार-बार दूल्हा, दुल्हन के कमरे में जा रहा था। दुल्हन के कमरे में बार-बार घुसने से नाराज पिता ने बेटे को थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद गुस्साए बेटे ने भी पिता पर हाथ उठा दिया। इसकी खबर जब दुल्हन तक पहुंची तो उसने शादी से ही इनकार कर दिया। समझाने की काफी कोशिश हुई लेकिन लड़की तैयार नहीं हुई, जिसके बाद बारात को लौट जाना पड़ा।

क्या है पूरा मामला

End Of Feed