Chitrakoot News: 12वीं की छात्रा का अपहरण कर मंदाकिनी पुल से फेंका, हालत गंभीर
Chitrakoot News: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में दो स्कूटी सवार युवकों ने दिन दहाड़े एक युवती का अपहरण कर लिया गया। फिर उसे मंदाकिनी नदी में फेंक दिया।
युवती को मंदाकिनी नदी में फेंका
Chitrakoot News: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक छात्रा को अगवाकर स्कूटी सवार युवकों ने मंदाकिनी पुल ने नीचे फेंक दिया। यह घटना तब घटी जब युवती शनिवार को कोचिंग सेंटर से घर लौट रही थी। युवती साइकिल से जा रही थी। तभी स्कूटी सवार दो युवकों ने उसकी साइकिल को धक्का दे दिया। युवती साइकिल से गिर पड़ी और उसे जबरदस्ती स्कूटी पर बैठा लिया। जब छात्रा ने बचाओ-बचाओ का शोर मचाया तब उन बदमाश युवकों ने उसे हाईवे पर मंदाकिनी नदी के पुल पर से नीचे फेंक दिया और वहां से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने छात्रा को नदी किनारे गिरा देखकर पुलिस को फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन छात्रा की हालत बेहद नाजुक होने की वजह से उसे पीजीआई रेफर कर दिया।
छात्रा 12वीं क्लास में पढ़ती है। उसकी उम्र 17 साल है। वह जिला मुख्यालय के पास तरौंहा की रहने वाली है। हर रोज की तरह वह शनिवार की शाम को कोचिंग पढ़ने गई। फिर शाम को घर वापस लौट रही थी तभी उसके पास स्कूटी सवार दो युवक अपने मुंह को कपड़े ढक कर आए और उसे साइकिल से गिरा दिया और उसे अपनी स्कूटी पर बैठा लिया। तेज रफ्तार से स्कूटी चलाना शुरू कर दिया। इस दौरान एक युवक छात्रा का मुंह दबाए रखा। जब छात्रा के मुंह पर से हाथ हटा तो वह जोर से चिल्लाई। उसकी आवाज सुनकर कुछ लोग उसकी ओर दौड़ पड़े। तब बदमाश युवक डर गए तब मंदाकिनी के पास छात्रा को पुल से नीचे फेंक दिया।
छात्रा नदी के किनारे गिरी। आसपास के लोग वहां पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने छात्रा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस उन बदमाश लड़कों की तलाश में जुट गई है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। ताकि उसे पकड़ने के लिए सुराग मिल सके। नकाबपोश होने की वजह से लोग भी उसे नहीं पहचान सके। एसपी वृंदा शुक्ला का कहना है कि कोचिंग से लौटते समय छात्रा के साथ घटना हुई है। घटना की छानबीन की जा रही है। युवकों की तलाश में पुलिस टीमें लगी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
उत्तराखंड: राष्ट्रीय खेलों के आयोजन के दौरान तैनात होंगे 1200 विशिष्ट खेल स्वयंसेवक
दिल्ली विधानसभा चुनाव के गजब रंग! जब प्रचार के दौरान केजरीवाल खाने लगे 'वेज मोमो'
बिहार के कटिहार में बड़ा हादसा, गंगा में पलटी नाव; तीन की मौत, कई लापता
Gorakhpur News: धार्मिक स्थलों पर सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश, महाराष्ट्र के सात जेबकतरे गिरफ्तार
Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, कुछ सिलेंडरों में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं, PM मोदी ने CM योगी से ली जानकारी Video
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited