रामनगरी अयोध्या में जमीन खरीदना होगा महंगा, 200 प्रतिशत तक बढ़ेगा सर्किल रेट

अयोध्या में अब जमीन खरीदना और ज्यादा महंगा हो जाएगा, क्योंकि सरकार ने 200 प्रतिशत तक सर्किल रेट बढ़ाने का फैसला किया है।

फाइल फोटो।

अयोध्या जिले की सदर तहसील का सर्किल रेट अगले महीने बुधवार से 200 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अयोध्या मंडल के आयुक्त गौरव दयाल ने बताया कि सर्किल रेट में वृद्धि के लिए नोटिस प्रकाशित किया गया है और अगले महीने के पहले सप्ताह में सटीक सर्किल रेट जारी किया जाएगा। इस बीच समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए सर्किल रेट बढ़ाया गया है।

आसमान छू रही जमीन की कीमत

अयोध्या के अपर महानिरीक्षक (स्टांप) योगेंद्र सिंह ने बताया कि राम मंदिर क्षेत्र के पास और राजमार्ग के किनारे की जमीन पिछले तीन सालों में सर्किल रेट से 41 फीसदी से लेकर 1,235 फीसदी तक अधिक कीमत पर खरीदी गई है। ऐसे में अनुमान है कि प्रमुख इलाकों में जमीन के सर्किल रेट 200 गुना तक बढ़ जाएंगे।
End Of Feed