Lucknow: नवाबों का शहर बन जाएग Manufacturing Hub, इतने करोड़ रुपए की गई है Investment, जाने क्या है CM Yogi का मास्टर प्लान

Manufacturing Hub: हाल के वर्षों में गुजरात और दक्षिण भारत को छोड़ दें तो उत्तर प्रदेश में किसी दिग्गज आटो कंपनी (Auto Company) का यह पहला और बड़ा निवेश होगा। इसके पहले पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता में अंबेसडर और हरियाणा (Haryana) के मानेसर में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने इस सेक्टर में बड़ा निवेश किया था।

Lucknow: नवाबों का शहर बन जाएग Manufacturing Hub, इतने करोड़ रुपए की गई है Investment, जाने क्या है CM Yogi का मास्टर प्लान?

Manufacturing Hub: उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था (One Trillion Dollar Economy) बनाने के लिए लागातार प्रयास हो रहे हैं। उसी दिशा में हिंदुजा समूह (Hinduja Group) के स्वामित्व वाली लीलैंड कंपनी (Leyland Company) से एक ,1500 करोड़ रुपए का मेमोरंडम ऑफ अंडरस्टैंडिन ( Memorandum of understanding) हुआ। कंपनी की ओर से दावा किया गया है कि इसे 18 महीने में धरातल पर उतार देंगे। अगर ऐसा हुआ तो जानकार बताते हैं कि नवाबों का शहर इलेक्ट्रिक गाड़ी का मैन्युफैक्चरिंग हब (Manufacturing Hub) बन सकता है।

जानकर बताते हैं कि अगर लखनऊ में हिंदुजा का यह प्लांट लगा तो भविष्य में नवाबों का यह शहर डेट्रायट की तरह मोटर सिटी (Motor City) के रूप में भी जाना जाएगा। यही नहीं हाल के वर्षों में गुजरात और दक्षिण भारत को छोड़ दें तो उत्तर प्रदेश में किसी दिग्गज आटो कंपनी (Auto Company) का यह पहला और बड़ा निवेश होगा। इसके पहले पश्चिम बंगाल (West Bengal) के कोलकाता में अंबेसडर और हरियाणा (Haryana) के मानेसर में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने इस सेक्टर में बड़ा निवेश किया था। फिलहाल कंपनी और सरकार का संबंधित विभाग इसके लिए जमीन तलाश रहे हैं। अधिक संभावना यह है कि प्रस्तावित इकाई लखनऊ के बंद पड़ी स्कूटर्स इंडिया की खाली जमीन पर ही लगेगी। हालांकि प्रयागराज में भी जमीन देखी गई है।

एमओयू के तहत अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) उत्तर प्रदेश में ई-मोबिलिटी (E-MOBILITY) पर केंद्रित एक एकीकृत वाणिज्यिक वाहन बस संयंत्र स्थापित करेगा, जो राज्य में अशोक लीलैंड का पहला संयंत्र होगा। साझेदारी के तहत, अशोक लीलैंड मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक बसों के उत्पादन पर ध्यान केंद्रित करेगा, जिसमें वर्तमान में उपलब्ध ईंधन के साथ-साथ उभरते वैकल्पिक ईंधन द्वारा संचालित अन्य वाहनों को भी असेंबल करने की सुविधा होगी।

End Of Feed