Shamli News: जमीन को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत, गोलीबारी में 4 लोग घायल

Shamli News: यूपी के शामली में जमीन को लेकर विवाद हो गया, जिसमें दो पक्षों के बीच बहस के बाद गोलीबारी शुरू हो गई और इसमें चार लोग घायल हो गए। मामले की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है-

शामली में जमीन को लेकर गोलीबारी में 4 लोग घायल

Shamli News: उत्तर प्रदेश के शामली जिले के कैराना थाना इलाके से एक खबर सामने आई है, जहां जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद गरमा गया। जिसके बाद देखते ही देखते गोलीबारी चालू हो गई। मामला मंडावर गांव का है। एक ही समुदाय के दो समूहों के बीच जमीन विवाद को लेकर हुई गोलीबारी हुई जिसमें चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

मामले में घायल अस्पताल में भर्ती

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) श्याम सिंह ने बताया, "घायलों की पहचान उमरदीन, सद्दाम, इरफान और इमरान के रूप में हुई है, जिन्हें गोली लगने के बाद तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।" सीओ ने बताया कि शनिवार शाम को सद्दाम और इंतजार नामक व्यक्ति के बीच झगड़ा शुरू हुआ, जो हिंसा में तब्दील हो गया।

End Of Feed