यूपी में बंद पड़े सिनेमाघरों में फिर चलेंगी फिल्में, छोटे शहरों में भी शुरू होंगे मल्टीप्लेक्स

Cinema halls in UP: उत्तर प्रदेश में बंद पड़े सिनेमाघरों को फिर से शुरू किया जाएगा। इसके साथ ही छोटे शहरों में भी मल्टीप्लेक्स खुल सकेंगे। यूपी सरकार प्रोत्साहन नीति को एक बार फिर से लागू करने वाली है। यह योजना पांच सालों के लिए लागू होगी।

सिनेमा हॉल

Cinema halls in UP: योगी कैबिनेट ने एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए प्रदेश में बंद पड़े सिनेमाघरों को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। इसके साथ ही मल्टीप्लेक्स विहीन जनपदों में जल्द से जल्द मल्टीप्लेक्स निर्माण को प्रोत्साहित करने, एकल स्क्रीन सिनेमाघरों के निर्माण को प्रोत्साहित करने और संचालित सिनेमाघरों को आधुनिक करने को लेकर समेकित प्रोत्साहन योजना को मंजूरी प्रदान दी है। यह योजना पांच साल तक प्रभावी रहेगी।
यूपी के वित्त और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि प्रदेश में बंद एकल छविगृह, संचालित सिनेमाघरों का पुनर्निर्माण/रिमॉडल करवाने और मल्टीप्लेक्स विहीन जनपद, मल्टीप्लेक्स के निर्माण और सिनेमाओं के उच्चीकरण के लिए समेकित प्रोत्साहन योजना लागू की जा रही है। सिनेमाघर / मल्टीप्लेक्स द्वारा राजकोष में जमा की गयी स्टेट जीएसटी से प्रस्तावित अनुदान दिया जायेगा, इससे राज्य सरकार पर कोई अतिरिक्त व्यय भार नहीं आयेगा।
End Of Feed