'10 अक्टूबर से पहले गड्ढामुक्त हों सड़कें, अधूरे हाईवे से टैक्स वसूली नहीं'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में सड़कों के गड्ढों को लेकर मंगलवार को विभागों के साथ बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि 10 अक्टूबर से पहले सड़कों को गड्ढों से मुक्त किया जाए। गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चार मूर्ति पर गड्ढों को लेकर हमने 20 सितंबर को ही वीडियो और खबर छापी थी और अब उन्हें भर दिया गया है।

'सड़क के गड्ढे 10 अक्टूबर से पहले भर दें'

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) जबरदस्त एक्शन में दिख रहे हैं। उन्होंने आने वाले त्योहारी सीजन को लेकर विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने शारदीय नवरात्र, दशहरा और दीपावली जैसे त्योहारों को देखते हुए राज्य की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए 10 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने आज यानी मंगलवार 24 सितंबर को विभिन्न विभागों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि इस दौरान हर व्यक्ति के लिए सड़क पर चलने का अनुभव सुखद हो, यह हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि गड्ढामुक्ति/सड़कों की मरम्मत का काम अच्छी गुणवत्ता के साथ पूरा होना चाहिए।

हमारी खबर का असरबता दें कि Timesnowhindi.com में हमने शुक्रवार 20 सितंबर को ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चार मूर्ति के आसपास सड़क पर गड्ढों के मुद्दे को उठाया था। हमने यहां के गड्ढों का वीडियो भी बनाया और खबर का शीर्षक दिया - चार मूर्ति नहीं, 40 गड्ढा चौक कहें इसे, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जाम की वजह बन रहे गड्ढे... आप यहां क्लिक करके उस वीडियो को देख सकते हैं।

हमारी इस खबर का असर हुआ और न सिर्फ चारमूर्ति के आसपास की सड़कों के गड्ढे भरे जाने लगे। बल्कि हिंडन पुल के पास जिस अवैध यू-टर्न की बात हमने अपने वीडियो और खबर में की थी, उसे भी बंद कर दिया गया है।

End Of Feed