Know Your Army Festival Lucknow: 'नो योर आर्मी मेले' का उद्घाटन, CM योगी ने राइफल से ताना निशाना, देखें खूबसूरत तस्वीरें

यूपी की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 'नो योर आर्मी फेस्टिवल' का उद्घाटन कर दिया है। इसके तहत लखनऊ में सेना के हथियारों की प्रदर्शनी लगाई है। इसके लिए टाइमिंग तय की गई है।

नो योर आर्मी मेले'का उद्घाटन

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में सेना दिवस के मौके पर शुक्रवार से छावनी स्थित सूर्या खेल परिसर में भारतीय सेना के हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'नो योर आर्मी फेस्टिवल' का उद्घाटन किया। ये प्रदर्शनी तीन दिनों के लिए लगाई गई है। नो योर आर्मी मेले में सेना के टैंक, आर्टिलरी गन, रडार सहित कई अत्याधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई है। बता दें कि नो योर आर्मी मेले में किसी के भी आने या जाने पर मनाही नहीं है। साथ ही इस मेले में प्रवेश निशुल्क है। गौरतलब है कि 15 जनवरी को देश में सेना दिवस मनाया जाएगा। पहली बार सेना दिवस का आयोजन लखनऊ में हो रहा है।

संबंधित खबरें

नो योर आर्मी मेले'का उद्घाटन

संबंधित खबरें

70 टैंक अथर्व

जनसंपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह के मुताबिक, नो योर आर्मी मेले में सेना के हथियारों और अन्य चीजों की प्रदर्शनी आम लोगों के लिए लगाई जाएगी। ताकि, लोग अपने सेना के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि इस मेले में टी 90 टैंक, टी 70 टैंक अथर्व के अतिरिक्त आर्टिलरी गन के-9 वज्र, वेपन लोकेटिंग रडार स्वाथी, 155 एमएम आर्टिलर गन प्रमुख रूप से शामिल रहेंगे। इसके तहत यूनिफॉर्म, अधुनिक मशीन गन, पिस्टल, रॉकेट लॉन्चर इत्यादि को भी प्रदर्शनी में शामिल किया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed