Lucknow: सड़क पर तख्तियां लेकर उतरे CM योगी के साथ दोनों डीप्टी सीएम, मौन धारण कर इस बात का जताया विरोध

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 'विभाजन विभीषिका स्मृति मौन पदयात्रा' निकली गई। सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थल से लोक भवन तक पदयात्रा के दौरान सीएम योगी तख्ती लेकर चलते रहे। जानकारी के लिए बता दें कि प्रत्येक वर्ष 14 अगस्त को देश में यह दिवस मनाया जाता है-

सीएम योगी

14 Lucknow: विभाजन विभीषिका दिवस पर आज श्रद्धांजलि का आयोजन किया। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में 'विभाजन विभीषिका स्मृति मौन पदयात्रा' निकली गई। मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पार्चन किया। इसके बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा स्थल से प्रारंभ होकर पदयात्रा लोक भवन तक पहुंची। इस दौरान उनके साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे। इसके साथ ही सरदार पटेल की प्रतिमा से लेकर लोक भवन तक मौन पदयात्रा निकाली गई।

हाथ में तख्ती लेकर चल रहे थे सीएम योगी

इस यात्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाथ में तख्ती लेकर चल रहे थे। जिसमें त्रासदी का दंश झेलने वालों की पीड़ा बयां की थी। लोकभवन में पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभाजन विभीषिका की त्रासदी पर आधारित अभिलेख प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

End Of Feed