CM योगी आदित्यनाथ बोले-UP में ईद की नमाज सड़क पर नहीं हो रही, क्योंकि यहां...
CM Yogi on Eid Ul-Fitr 2023: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है अब ईद की नमाज सड़कों पर नहीं बल्कि मस्जिदों में हो रही है क्योंकि प्रदेश में कानून का राज है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-फितर अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी
Eid Ul-Fitr 2023 in UP: ईद का त्योहार देश दुनिया में खासे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस मौके पर दिल्ली की जामा मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में नमाज अदा की और लोगों को गले मिलकर मुबारकबाद दी है वहीं इस खास मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि 'यूपी में भी ईद की नमाज पढ़ी जा रही है, लेकिन कहीं भी सड़कों पर नमाज नहीं हो रही, कोई आवागमन भी बंद नहीं है, क्योंकि सभी को पता है कि ये कानून का राज है और ये सबके लिए समान है'
सीएम योगी ने आगे कहा कि अब प्रदेश में कोई दंगा नहीं होता है। यूपी की कानून व्यवस्था अन्य राज्यों के लिए नजीर बन गई है। मुख्यमंत्री योगी राज्य लोक सेवा आयोग के अध्यक्षों के दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करने के मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यूपी की पहचान अब माफियाओं के गठजोड़ से नहीं बल्कि महोत्सव प्रदेश के रूप में होती है प्रदेश में अलग-अलग धर्मों को मानने वाले लोग रहते हैं लेकिन कहीं कोई अशांति नहीं है।
संबंधित खबरें
पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ ईद का पर्व मनाया गया
उत्तर प्रदेश में शनिवार को पारंपरिक उत्साह और उल्लास के साथ ईद का पर्व मनाया गया जिसमें समाज के हर तबके के लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी। यहां ऐशबाग ईदगाह समेत प्रदेश भर में मस्जिदों और ईदगाहों में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-फितर अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
'ईद-उल-फितर त्योहार खुशी और मेल-मिलाप का संदेश लेकर आता है'
मुख्यमंत्री कार्यालय से शनिवार को किये गये ट्वीट में योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'ईद-उल-फितर त्योहार खुशी और मेल-मिलाप का संदेश लेकर आता है। यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द्र संदेश देता है। ईद के पर्व पर सभी को सद्भाव तथा सामाजिक सौहार्द्र सुदृढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए।'उन्होंने लोगों से कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सभी सावधानियां बरतते हुए ईद-उल-फितर मनाने की अपील की।
प्रदेश में ईद की नमाज 31,838 स्थानों पर सकुशल संपन्न हुई
विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में ईद की नमाज 31,838 स्थानों पर सकुशल संपन्न हुई और सबके प्रयास एवं कुशल प्रबंधन से कहीं कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। कुमार ने कहा कि ईद-उल-फितर की नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए 1785 क्यूआरटी टीमों को दंगा नियंत्रण उपकरणों, लाठी, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर,आसू गैस आदि उपकरणों से लैस किया गया था।
लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में ईद का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया
शनिवार को सुबह से ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में ईद का पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह में ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गयी, जिसमें लोगों ने इमाम ईदगाह मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली की इमामत में नमाज़ अदा की और लखनऊ, उत्तर प्रदेश तथा पूरे देश में अमन एवं शान्ति के लिए विशेष दुआएं मांगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

एक्सप्रेस-वे पर महिला के साथ अश्लील हरकत करने वाला नेता गिरफ्तार, CCTV आया था सामने

अश्लील नेता! BJP जिलाध्यक्ष का गंदा वीडियो वायरल; पार्टी ने मांगा जवाब; महिला कार्यकर्ता के साथ...

उत्तर प्रदेश में BJP ने अलग होगी निषाद पार्टी? पंचायत चुनाव अकेले लड़ने का संजय निषाद ने किया ऐलान

अमृतसर में अकाली दल के पार्षद हरजिंदर सिंह की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस; पहचाने गए 3 हमलावर

Maharashtra Rainfall Alert: मूसलाधार बारिश से पानी-पानी मुंबई, इतने जिलों में 5 दिन ऑरेंज अलर्ट; तूफान की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited