CM योगी आदित्यनाथ के सलाहकार रिटायर IAS अवनीश अवस्थी को मिला एक और एक्सटेंशन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार रिटायर्ड IAS अवनीश अवस्थी को तीसरी बार सर्विस एक्सटेंशन दिया गया है। अवनीश अवस्थी साल 2022 में रिटायर हुए थे और उन्होंने सबसे लंबे समय तक गृह विभाग में काम किया है।

IAS अवनीश अवस्थी को मिला एक्सटेंशन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी को तीसरी बार सेवा विस्तार यानी Service Extension मिला है। रिटायर हो चुके IAS अवनीश अवस्थी का कार्यकाल अब एक और साल के लिए बढ़ा दिया गया है। शासनादेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री को उनके प्रशासनिक कार्यों में सलाह देने के लिए अवनीश अवस्थी का कार्यकाल 28 फरवरी 2025 तक के लिए बढ़ाया गया है।

ज्ञात हो कि अवनीश अवस्थी 31 अगस्त 2022 को ही रिटायर हो गए थे। इसके बाद उन्हें दो बार सर्विस एक्सटेंशन मिल चुका है और अब तीसरी बार भी उन्हें सेवा विस्तार दिया गया है। जब वह रिटायर हुए थे तो अस्थायी रूप से तैनाती के लिए उनके लिए एक स्पेशल पद बनाया गया था। पहला एक्सटेंशन खत्म होने पर राज्यपाल ने साल 2023 में अवनीश अवस्थी को सलाहकार के रूप में 29 फरवरी 2024 तक दूसरा एक्सटेंशन देने को स्वीकृति दे दी थी। इससे यह भी स्पष्ट हो जाता है कि वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भरोसेमंद अधिकारी हैं।

लंबे समय तक गृह विभाग की जिम्मेदारी

अवनीश अवस्थी 1987 बैच के IAS अधिकारी हैं। उनके नाम सबसे लंबे समय तक उत्तर प्रदेश के गृह विभाग की जिम्मेदारी संभालने का रिकॉर्ड है। जब साल 2017 में उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनी तो अवनीश अवस्थी को केंद्र सरकार में डेप्यूटेशन से वापस बुलाया गया था। अवस्थी को सूचना विभाग के साथ ही यूपीडा सीईओ और गृह विभाग जैसी बड़ी ही अहम जिम्मेदारियां दी गई थीं।

End Of Feed