अब ये शहर भी जुड़ेगा UP के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेसवे से, CM योगी ने की घोषणा
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे फर्रुखाबाद को जोड़ते हुए निकलेगा। उन्होंने कहा कि हमारा सर्वे का काम चल रहा है और मां गंगा को जोड़ते हुए यह एक्सप्रेसवे फर्रुखाबाद को जरूर जोड़ेगा।
Ganga Expressway: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बुधवार को ऐलान किया कि गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) से फर्रुखाबाद को जोड़ा जाएगा। सीएम योगी ने कहा कि कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) फर्रुखाबाद को जोड़ते हुए निकलेगा।
गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा फर्रुखाबाद
योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''गंगा एक्सप्रेसवे मां गंगा को जोड़ते हुए फर्रुखाबाद को जरूर जोड़ेगी। उन्होंने कहा कि हमने पहले भी इसकी घोषणा की है और फर्रुखाबाद के लोगों को इसके लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है।''
100 किमी सर्वे का काम पूरा
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड से चलती है। हमने 100 किमी सर्वे का काम पूरा कर लिया है। उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए धरातल पर काफी तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में फर्रुखाबाद, कानपुर की तर्ज पर एक आधुनिक जनपद बनेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
Devshanker Chovdhary author
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited