CM योगी के इन फैसलों से विकास पथ पर और तेजी से दौड़ेगा UP, एक ही बैठक में कुछ यूं खेला 'मास्‍टरस्‍ट्रोक'

CM Yogi Cabinet Meeting : योगी सरकार ने कैबिनेट बैठक के दौरान यूपी के विकास के लिए कई बड़े और अहम फैसलों पर मुहर लगाई है। इन फैसलों में एक फैसला प्रदेश की शिक्षा व्‍यवस्‍था को भी समृद्ध बनाने का है।

बैठक करते हुए सीएम योगी आदित्‍यनाथ।

CM Yogi Cabinet Meeting : उत्‍तर प्रदेश को विकास के शिखर पर ले जाने के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ दिन-रात काम रहे हैं। इसी क्रम में उन्‍होंने कैबिनेट की एक बैठक कर कुल 23 प्रस्‍तावों को मंजूरी दे दी। इन प्रस्‍तावों में यूपी में छह नई प्राइवेट यूनिवर्सिटी खोलने का फैसला भी लिया गया है। बताया गया है कि, छह में से तीन यूनिवर्सिटी मथुरा में खोली जाएंगी और शेष तीन क्रमश: गाजियाबाद, आगरा और फर्रुखाबाद में शुरू होंगी। सीएम योगी ने इसके अलावा और भी कई बड़े और अहम निर्णय लिए जो यूपी को विकसित बनाकर इसे उत्‍तम प्रदेश की ओर ले जाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

पीएम फसल बीमा योजना लागू

End Of Feed