गोरखपुर में वोट डालने के बाद सीएम योगी बोले- तीसरी बार मोदी सरकार बननी तय

सीएम योगी आदित्यानाथ ने आज गोरखपुर में वोट डाला। जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की जनता ने मोदी जी और भाजपा को भरपूर समर्थन और आशीर्वाद दिया है। जिससे एक बार फिर प्रचंड बहुमत वाली मोदी सरकार बननी तय है।

UP CM Yogi Adityanath

यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ (फोटो साभार - ट्विटर)

Loksabha Election 2024: गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यानाथ ने मतदान के बाद कहा कि प्रचंड बहुमत वाली मोदी सरकार एक बार फिर बननी तय है। उन्होंने कहा कि यूपी समेत देशभर की जनता ने भाजपा और मोदी जी को भरपूर समर्थन और आशीर्वाद दिया है। 4 जून को लोकसभा चुनाव के मतदान का फैसला आने पर भाजपा का फिर से सत्ता में आना और तीसरी बार सरकार बनाना तय है। सीएम योगी ने कहा कि नारी शक्ति का शत प्रतिशत आशीर्वाद मोदी जी के साथ है। उन्होंने युवाओं को लेकर कहा कि हार से पस्त होकर गुमराह करने वाले दलों के बहकावे में युवाओं को नहीं आना चाहिए। सीएम योगी ने युवा वोटर्स से कहा कि उन्हें अपने उज्जवल भविष्य के लिए मोदी जी की संकल्पना से जुड़ना चाहिए और बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर युक्त नए भारत, दुनिया में सम्मान प्राप्त कर रहे नए भारत को आगे बढ़ाने के अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर लोकतंत्र को मजबूत करना चाहिए।

बूथ के पहले वोटर बने सीएम योगी

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में आज देश के 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में पूर्वी यूपी की 13 सीटों महाराजगंज, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, बांसगांव, सलेमपुर, बलिया, घोसी, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली और मिर्जापुर में भी वोट डाले जा रहे हैं। गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यानथ ने सुबह सात बजे वोट डालकर बूथ के पहले वोटर बने। उन्होंने "पहले मतदान फिर जलपान" के मंत्र का अनुसरण करते हुए गोरखनाथ स्थित प्राथमिक विद्यालय कन्या इंग्लिश मीडियम के बूथ संख्या 249 पर मतदान किया। जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की और फिर गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर जलपान किया।

ये भी पढ़ें - 4 जून को सियासी पारा तो चरम पर होगा, जानिए कैसा रहेगा देशभर के मौसम का हाल

सीएम योगी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश में नई सरकार बनाने के लिए मतदाताओं ने सभी राजनीतिक दलों के शासनकाल और पूर्व सरकारों के कार्यों का अवलोकन करते हुए उनका मूल्यांकन किया है। उन्होंने कहा कि देश के अंदर जो समर्थन प्राप्त हुआ है, उससे यह कहा जा सकता है कि 4 जून को जब जनता का फैसला आएगा तो जिन लोगों, पार्टियों और सरकारों ने आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत, विरासत भी-विकास भी, गरीबों के प्रति संवेदना भी और युवा पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए काम किया है, उनको जनता का शत-प्रतिशत आशीर्वाद मिल रहा है।

नारी शक्ति काआशीर्वाद मोदी जी के साथ

सीएम योगी ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और उनको आत्मनिर्भर बनाने के लिए अभूतपूर्व काम किए हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने शक्ति वंदन अधिनियम, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, मातृ वंदना आदि योजनाओं के जरिए नारी सशक्तिकरण को नई दिशा दी है। जिस कारण लोकतंत्र के इस महापर्व में मोदी जी को नारी शक्ति का पूरा आशीर्वाद मिल रहा है।

जनता ने 10 साल में बदलते हुए भारत के दर्शन किए

मुख्यमंत्री योगी ने कहा भारत की जनता को यह सुखद अनुभूति होगी कि मोदी जी एक बार फिर केंद्र में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे। जिसमें उत्तर प्रदेश पूरी मजबूती के साथ अपनी भूमिका का निर्वहन करेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोगों ने 10 सालों में बदलते हुए भारत के दर्शन किए हैं और पिछले 7 सालों के दौरान डबल इंजन की सरकार में नए उत्तर प्रदेश को देखा है। यहां समाज के हर तबके के लिए सुरक्षा, सम्मान और विकास की भावना से जो कार्य मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है, उससे जनता का आशीर्वाद मोदी जी, भाजपा और पूरे प्रदेश को देश के अंदर प्राप्त हुआ है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited