UP: अब धूप में ड्यूटी के समय ठंडक का होगा एहसास, CM योगी ने ट्रैफिक पुलिस को बांटे AC हेलमेट

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को एसी हेलमेट बांटे हैं। उन्होंने ड्यूटी के दौरान धूप और गर्मी से बचने के लिए इस पहल की शुरुआत की है और कानपुर ट्रैफिक पुलिकर्मी को अपने हाथों से हेलमेट पहनाई।

ट्रैफिक पुलिसकर्मी को सीएम योगी हेलमेट पहनाते हुए।

AC Helmet: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भीषण गर्मी में ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक पुलिस को एसी हेलमेट वितरण किया, ताकि गर्मी या धूप से उनका बचाव हो सके। सीएम योगी ने गुरुवार को खुद अपने हाथों से ट्रैफिक पुलिसकर्मी को एसी हेलमेट पहनाकर इस पहल की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि कानून का राज सुशासन की पहली शर्त है। इसके लिए सुरक्षा व संरक्षा का बेहतर वातावरण होना चाहिए। सुरक्षा का वातावरण राज्य का दायित्व है।

सीएम योगी ने अपने हाथों से पहनाया एसी हेलमेट

बता दें कि कानपुर ट्रैफिक पुलिस की ओर से कर्मचारी कल्याण के लिए एसी हेलमेट बांटने की पहल की गई। इसका निर्माण हैदराबाद की कंपनी ने किया है। कानपुर मेट्रो में काम कर रही एफकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर ने कानपुर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के लिए सीएसआर गतिविधि के माध्यम से सहयोग दिया है। सीएम ने कानपुर ट्रैफिक पुलिस के आरक्षी सुगौरव तिवारी को हेलमेट पहनाया।

ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक पुलिस को मिलेगी राहत

सीएम ने कहा कि गर्मी के नए रिकॉर्ड टूटे हैं। अंतिम चरण की चुनाव ड्यूटी के लिए जब पुलिस व कर्मचारी प्रस्थान कर रहे थे, तो एक ही दिन में दर्जनों मौतें हुईं। उस समय तापमान बहुत अधिक था। लू-भीषण गर्मी में भी यूपी पुलिस लोगों को बेहतर सुविधा देती है। ट्रैफिक पुलिस के जवान चौराहे पर खड़े होकर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करते है। कई बार ऐसा करते-करते जवान बेहोश हो जाते हैं या कोई अप्रिय घटना हो जाती है। यह एसी हेलमेट कुछ हद तक मदद करने में सहभागी बनेगा। सीएम ने कहा कि कानपुर कमिश्नरेट पुलिस का यह प्रयास सराहनीय है।

End Of Feed