सीएम योगी का कर्मचारियों-पेंशनरों को दिवाली गिफ्ट, 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने के साथ दिया बोनस
UP CM Yogi Adityanath: सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के महंगाई भत्ते व महंगाई राहत की दर 34 फीसदी को 01 जुलाई, 2022 से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया है। वहीं वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु प्रत्येक कर्मचारी को 6,908 बोनस देने का निर्णय लिया गया है। आप सभी को हार्दिक बधाई।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ। (File Photo)
- यूपी के कर्मचारियों-पेंशनरों को मिला दिवाली गिफ्ट
- सीएम योगी ने 4 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता
- सभी कर्मचारियों को 6,908 बोनस देने का भी किया ऐलान
UP
सीएम योगी ने यूपी के कर्मचारियों-पेंशनरों को दिया दिवाली गिफ्ट
साथ ही मुख्यमंत्री ने दीपावली से पहले ही बोनस की भी स्वीकृति दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रत्येक कर्मचारी को 6,908 रुपए बोनस (Bonus) प्रदान किए जाने का निर्णय लिया है।
राज्य के सभी कर्मचारियों को 6,908 बोनस देने का भी किया ऐलान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के महंगाई भत्ते व महंगाई राहत की दर 34 फीसदी को 01 जुलाई, 2022 से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया है। वहीं वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु प्रत्येक कर्मचारी को 6,908 बोनस देने का निर्णय लिया गया है। आप सभी को हार्दिक बधाई।
इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली और छठ त्योहारों से पहले कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए। राज्य के बड़े अधिकारियों के साथ रविवार देर रात हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी पटाखों की दुकानें और उनके गोदाम आबादी वाले क्षेत्रों से दूर बनाए जाएं और हर जगह दमकल गाड़ियों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। साथ ही पटाखों की दुकानें खुली जगहों पर ही होनी चाहिए और लाइसेंस/एनओसी समय पर जारी किए जाने चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून-व्यवस्था की दृष्टि से समय संवेदनशील है और पुलिस को अलर्ट रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निरंतर संवाद बनाए रखने और विभिन्न समुदायों के सभी सदस्यों से सहयोग लेने का निर्देश दिया ताकि त्योहारों को शांति और सद्भाव के साथ आयोजित किया जा सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें
School Bus Fire: कौशांबी में स्कूल बस में लगी भीषण आग, इलाके में मची बच्चों की चीख-पुकार
आज का मौसम, 14 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली एनसीआर में बदला मौसम, बिहार में सर्दी की एंट्री; जानें अपने शहर का हाल
दिल्ली से आजमगढ़ जा रही यात्रियों से भरी डबल डेकर बस में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर लगी भीषण आग, जलकर राख; देखें Video
Live Aaj Mausam Ka AQI 14 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली एनसीआर में दमघोंटू हुई हवाएं, एक्यूआई ने बढ़ाई लोगों की चिंता; पढ़ें ताजा अपडेट
जलगांव: गर्भवती महिला को ले जा रही एम्बुलेंस में लगी आग, सिलेंडर धमाके ने उड़ाए परखच्चे- VIDEO
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited