सीएम योगी का कर्मचारियों-पेंशनरों को दिवाली गिफ्ट, 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने के साथ दिया बोनस
UP CM Yogi Adityanath: सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के महंगाई भत्ते व महंगाई राहत की दर 34 फीसदी को 01 जुलाई, 2022 से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया है। वहीं वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु प्रत्येक कर्मचारी को 6,908 बोनस देने का निर्णय लिया गया है। आप सभी को हार्दिक बधाई।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ। (File Photo)
- यूपी के कर्मचारियों-पेंशनरों को मिला दिवाली गिफ्ट
- सीएम योगी ने 4 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता
- सभी कर्मचारियों को 6,908 बोनस देने का भी किया ऐलान
UP
सीएम योगी ने यूपी के कर्मचारियों-पेंशनरों को दिया दिवाली गिफ्ट
साथ ही मुख्यमंत्री ने दीपावली से पहले ही बोनस की भी स्वीकृति दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य कर्मचारियों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए प्रत्येक कर्मचारी को 6,908 रुपए बोनस (Bonus) प्रदान किए जाने का निर्णय लिया है।
राज्य के सभी कर्मचारियों को 6,908 बोनस देने का भी किया ऐलान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के महंगाई भत्ते व महंगाई राहत की दर 34 फीसदी को 01 जुलाई, 2022 से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया है। वहीं वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु प्रत्येक कर्मचारी को 6,908 बोनस देने का निर्णय लिया गया है। आप सभी को हार्दिक बधाई।
इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली और छठ त्योहारों से पहले कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए। राज्य के बड़े अधिकारियों के साथ रविवार देर रात हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सभी पटाखों की दुकानें और उनके गोदाम आबादी वाले क्षेत्रों से दूर बनाए जाएं और हर जगह दमकल गाड़ियों की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। साथ ही पटाखों की दुकानें खुली जगहों पर ही होनी चाहिए और लाइसेंस/एनओसी समय पर जारी किए जाने चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून-व्यवस्था की दृष्टि से समय संवेदनशील है और पुलिस को अलर्ट रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निरंतर संवाद बनाए रखने और विभिन्न समुदायों के सभी सदस्यों से सहयोग लेने का निर्देश दिया ताकि त्योहारों को शांति और सद्भाव के साथ आयोजित किया जा सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मीडिया संस्थानों से मेरी करियर यात्रा गुजरी है और मई...और देखें
Kedarnath Upchunav Result 2024 Live: केदारनाथ में खिला कमल, आशा नौटियाल को मिला केदार बाबा का आशीर्वाद
Phulpur Upchunav Result 2024 Live: फूलपुर से कौन मारेगा बाजी? सपा-बसपा के काउंटिंग एजेंट आपस में भिड़े
Sishamau Upchunav Result 2024 Live: सीसामऊ में सांय-सांय दौड़ी साइकिल; सपा प्रत्याशी सोलंकी ने दर्ज की जीत
UP BY Election (upchunav) Results 2024: जानिए यूपी की सभी 9 सीटों का हाल, कौन जीता, किसे मिली निराशा
Katehari Upchunav Result 2024 Live: कटेहरी में 12 राउंड की गिनती पूरी, सपा-भाजपा में कांटे की टक्कर, फिर BJP उम्मीदवार को बढ़त मिली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited